नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Arman Malik : अरमान मलिका ने प्रेमिका संग रचाई सगाई, जल्द बंधेंगे शादी के बंधन में...

Arman Malik बॉलीवुड में अपनी सुरीली आवाज से सबके दिलों को छू लेने वाले अरमान मलिक एक बेहतरीन सिंगर है। उनकी आवाज के तो लाखों दीवानें है, लेकिन क्या आपको पता है कि ये सिंगर भी किसी का दीवाना है।...
02:50 PM Aug 28, 2023 IST | Ekantar Gupta
Arman Malik बॉलीवुड में अपनी सुरीली आवाज से सबके दिलों को छू लेने वाले अरमान मलिक एक बेहतरीन सिंगर है। उनकी आवाज के तो लाखों दीवानें है, लेकिन क्या आपको पता है कि ये सिंगर भी किसी का दीवाना है।...
featuredImage featuredImage
Arman Malik get engaged with his girlfriend Ashna Shroff

Arman Malik बॉलीवुड में अपनी सुरीली आवाज से सबके दिलों को छू लेने वाले अरमान मलिक एक बेहतरीन सिंगर है। उनकी आवाज के तो लाखों दीवानें है, लेकिन क्या आपको पता है कि ये सिंगर भी किसी का दीवाना है। अरमान (Arman Malik) वैसे तो अपनी पर्सनल लाइफ को ज्यादा उजागर नहीं करते है लेकिन अरमान मलिक ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक बड़ी अपडेट फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से सगाई कर ली है। अरमान ने इंस्टाग्राम पर अपनी गर्लफ्रेंड संग कुछ फोटो शेयर की है, जिसमें यह कपल काफी खूबसूरत नजर आ रहा है।

घुटनों पर बैठ किया प्रपोज

बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक (Arman Malik) पिछले कई सालों से आशना श्रॉफ को डेट कर रहे थे। अब सिंगर ने आशना को हमेशा के लिए अपना बनाने का फैसला किया और उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया। फोटो में अरमान मलिक (Arman Malik) घुटनों के बल बैठ आशना श्रॉफ को अंगूठी पहनाते हुए दिख रहे हैं। वहीं, उनकी गर्लफ्रेंड खिलखिलाकर हंसते हुए नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

अरमान मलिक (Arman Malik) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर तीन फोटो शेयर की है। पहली तस्वीर में वो आशना को रिंग पहना रह हैं। वहीं, दूसरी फोटो में उन्हें गले लगाते और तीसरी तस्वीर में उनके माथे पर किस करते हुए नजर आए। पोस्ट के साथ अरमान ने कैप्शन में लिखा, और हमारा फॉरएवर बस अभी शुरु हुआ है।

Arman Malik get engaged with his girlfriend Ashna Shroff
कौन हैं आशना श्रॉफ ?

आशना श्रॉफ एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो फैशन और वेलनेस के बारे में ब्लॉग बनाती हैं। वो अक्सर अरमान के साथ अपनी आउटिंग और डेट की झलकियां शेयर करती रहती हैं। कथित तौर पर दोनों एक-दूसरे को 2019 से डेट कर रहे हैं।

Arman Malik get engaged with his girlfriend Ashna Shroff
अरमान के सुपरहिट गाने

अरमान मलिक की बात करें तो एक फेमस सिंगर होने के साथ-साथ वो म्यूजिशियन अनु मलिक के भतीजे हैं। उनके भाई अमाल मलिक भी उन्हीं की तरह सिंगर हैं। अरमान मलिक ने मैं रहूं या ना रहूं, तुम्हें अपना बनाने की, बोल दो ना जरा और मैं हूं तेरा हीरो जैसे कई सुपरहिट सॉन्ग गाने के लिए जाने जाते हैं।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Arman MalikArman Malik EngagementArman Malik GirlfriendArman Malik instagramArman Malik Love lifeArman Malik PhotosArman Malik PlaylistArman Malik SongsEkantar Gupta

ट्रेंडिंग खबरें