• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

अनुराग कश्यप ने 'ब्राह्मण विवाद' पर मांगी माफी: फैमिली को मिल रही धमकी पर बोले- 'कोई भी स्पीच बेटी, परिवार से बढ़कर नहीं'

हाल ही में, फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समाज पर की गई विवादित टिप्पणी पर माफी मांगी है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
featured-img

फिल्म निर्देशक व अभिनेता अनुराग कश्यप अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, वह किसी भी मुद्दे पर भी खुलकर राय रखते हैं। हाल ही में, उन्होंने 'फुले' फिल्म को लेकर चल रहे विवाद के बीच ब्राह्मण समाज पर एक ऐसी टिप्पणी की, जिसके चलते पूरा सोशल मीडिया कश्यप के खिलाफ हो गया और उनसे माफी मांगने की मांग की गई। अब, अनुराग ने अपने बयान पर माफी मांग ली है।

अनुराग कश्यप ने विवादित बयान पर मांगी माफी

दरअसल, अनुराग कश्यप ने जो बयान दिया था, उसे लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि सोशल मीडिया पर उनकी फैमिली को रेप और जान से मारने की धमकी मिल रही है। इसके चलते अनुराग ने माफी मांगते हुए एक पोस्ट शेयर की है। अनुराग ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "यह मेरी माफी है, मेरी पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस एक लाइन के लिए, जिसे अलग संदर्भ में लिया गया, जो अब नफरत फैला रही है। कोई भी कार्य या स्पीच इस लायक नहीं है कि आपकी बेटी, परिवार, दोस्त और सहकर्मियों को संस्कार के ठेकेदारों से बलात्कार और मौत की धमकियां मिलें।"

आगे उन्होंने लिखा, "मैंने जो कहा, उसे वापस नहीं लूंगा। मुझे जितना गाली देना है दे लो। मेरे परिवार ने कुछ नहीं कहा। माफी चाहिए तो ये लो पर ब्राह्मणों महिलाओं को छोड़ दो। ये मूल्य हमारे शास्त्रों में भी हैं, मनुवाद को छोड़कर। तय करो कि तुम कौन से ब्राह्मण हो। बाकी, ये मेरी माफी है।"

क्या है पूरा विवाद?

बता दें कि ये पूरा विवाद तब शुरू हुआ, जब 'फुले' फिल्म पर चल रही कंट्रोवर्सी के बीच फिल्म की रिलीज और सेंसर बोर्ड की कांट-छांट से परेशान होकर अनुराग ने केंद्र सरकार, ब्राह्मण समुदाय और सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) पर कई सवाल उठाए थे। इसके बाद ब्राह्मण समुदाय ने अनुराग को निशाने पर ले लिया था। एक यूजर ने उन्हें कहा था, ''ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं, जितना आपकी उनसे सुलगेगी, उतना आपकी सुलगाएंगे।'' इस कमेंट पर अनुराग ने जवाब देते हुए लिखा था, "मैं ब्राह्मणों पर...कर दूंगा, कोई समस्या है?" उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस बातचीत का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया।

अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों से किया था यह सवाल

इतना ही नहीं, अनुराग ने ब्राह्मणों से एक सवाल भी किया था। उन्होंने कहा था कि आप तय कर लो कि भारत में जातिवाद है या नहीं। उन्होंने कहा था, ''धड़क 2' की स्क्रीनिंग के दौरान सेंसर बोर्ड ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जातिवाद को खत्म कर दिया है। इसलिए जाति व्यवस्था को दिखाने वाली फिल्मों को रिलीज नहीं किया जा सकता है। अब, 'फुले' पर भी आपत्ति जताई जा रही है। तो अगर, भारत में जाति व्यवस्था नहीं है तो आप ब्राह्मण कैसे हो सकते हैं? आप कौन हैं? आप क्यों परेशान हो रहे हैं?''

'फुले' फिल्म के बारे में

फुले फिल्म की बात करें, तो यह समाज सुधारक जोड़ी ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले की जिंदगी पर बनी है। फिल्म में प्रतीक गांधी और पत्रलेखा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म पर जातिवाद फैलाने के आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसकी वजह से इसकी रिलीज में देरी हो रही है। पहले यह 11 अप्रैल को रिलीज होनी थी। अब इसकी नई रिलीज डेट 25 अप्रैल है।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज