• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

अनुराग कश्यप ने फुले विवाद के चलते ब्राह्मणों समाज से माफी मांगी कहा, मैं अपनी मर्यादा भूल गया था

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने फुले विवाद पर अपनी टिप्पणी के बाद ब्राह्मण समुदाय से माफ़ी मांगी है,
featured-img
Anurag Kashyap

Anurag Kashyap: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने फुले विवाद पर अपनी टिप्पणी के बाद ब्राह्मण समुदाय से माफ़ी मांगी है, जिसके बाद उनकी बेटी को धमकियाँ मिली हैं और भारी विरोध हुआ है। उन्होंने ट्विटर पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए स्वीकार किया है कि वे गलत थे।

अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

उन्होंने लिखा "मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया। और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं। आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं।

मैंने खुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया। मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया। मैं माफी मांगता हूं अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए। अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा। अपने गुस्से पर काम करूंगा। और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा।आशा है आप मुझे माफ कर देंगे।"

क्या था विवाद? (Anurag Kashyap)

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्राह्मणों पर की गई टिप्पणी के लिए यहां बजाज नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। बरकत नगर निवासी अनिल चतुर्वेदी द्वारा शनिवार रात दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया। बजाज नगर के सब-इंस्पेक्टर राम कृपाल के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि निर्देशक ने सोशल मीडिया यूजर को जवाब देते हुए ब्राह्मणों के बारे में अपशब्द पोस्ट किए।

इस महीने रिलीज होने वाली समाज सुधारक दंपति ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित कश्यप की फिल्म 'फुले' में जाति के चित्रण को लेकर विवाद खड़ा हो गया था।कश्यप ने फिल्म को लेकर उठे विवाद पर सवाल उठाए थे और एक सोशल मीडिया यूजर को जवाब देते हुए निर्देशक ने ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी के लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया जिसके बाद कश्यप ने शनिवार को माफी भी मांगी।

ये भी पढ़ें :

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज