Alia Bhatt Ranbir Kapoor at Ayodhya: ट्रेडिशनल लुक में आलिया और रणबीर पहुंचे अयोध्या, फैंस का जीता दिल
Alia Bhatt Ranbir Kapoor at Ayodhya: आज के दिन सोमवार 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है। इसके लिए सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित है। सभी अयोध्या जाने की तैयारी में है, ऐसे में फेमस टीवी एक्टर रणवीर और उनकी पत्नी आलिया भी अयोध्या पहुंचे हैं। इसी के साथ रणवीर और आलिया ट्रेडिशनल लुक में नजर आए है, साथ ही और भी एक्टर्स अयोध्या पहुंचे हैं।
इस तरह लग रहा था आलिया-रणबीर का लुक
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अयोध्या राम मंदिर में पहुंचे हैं, वह फैंस के साथ खुशियां भी बाट रहे हैं। आपको बता दें की कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। जिसमें कपल बेहद अच्छे लग रहे हैं, रणवीर कपूर धोती-कुर्ते में नजर आए है तो वहीं आलिया भट्ट ने भी सिंपल सारी पहनी है। उनको ये ट्रेडिशनल लुक चार चाँद लगा रहा है, दोनों अयोध्या में जाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
अन्य सितारों के साथ भी दिखें आलिया-रणबीर
जैसा की आपने इस वीडियो में देखा होगा आलिया और रणवीर कपूर के साथ रोहित शेट्टी जो एक फिल्म मेकर वह भी इनके साथ स्पॉट हुए है। फैंस इनका लुक और साथ देख बहुत प्यार जता रहे हैं। ये सब वहां इसलिए जा रहे हैं क्यूंकि राम मंदिर की तरफ से सुपर स्टार को न्योता दिया है। आपको जानकरी दें कि रणवीर और आलिया ही नहीं हेमा मालिनी, अनुपम खेर, रजनीकांत और कंगना रनौत भी वहां पहुंचे हैं।
जाने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी
आज का दिन काफी ख़ुशी का दिन है, रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए लोग पूरी तरह तैयार है। आज राम मंदिर में रामलला की मूर्ति स्तापित होगी, आज के दिन अयोध्या में सुपर स्टार, बिजनेसमैन और राजनेता सभी मौजूद होंगे। साथ ही हर शहर में राम का ही नारा लग रहा है। हर तरफ ख़ुशी का माहौल छाया हुआ है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें
.