Thursday, July 24, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Aditi-Siddarth Wedding : अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने रचाई दोबारा शादी, कपल की तस्वीरें हुईं वायरल

फिल्मी दुनिया की मशहूर अदाकारा अदिति राव हैदरी और उनके पति सिद्धार्थ ने हाल ही में दोबारा शादी करके सबको हैरान कर
featured-img
Aditi-Siddarth Wedding

Aditi-Siddarth Wedding : फिल्मी दुनिया की मशहूर अदाकारा अदिति राव हैदरी और उनके पति सिद्धार्थ ने हाल ही में दोबारा शादी करके सबको हैरान कर दिया है। इनकी दोबारा हुई शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें अदिति और सिदार्थ ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिनमे दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है। अपनी खूबसूरती और केमिस्ट्री के लिए मशहूर यह जोड़ा अपने पारंपरिक परिधान में बेहद शाही अंदाज में नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

अदिति ने अपनी इस शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जीवन में सबसे अच्छी चीज एक-दूसरे को थामे रखना है।" सिद्धार्थ और अदिती राव हैदरी ने तेलंगाना के एक मंदिर में शादी की है। दोनों करीब तीन साल से रिलेशनशिप में रह चुके हैं।

इन फोटोज में देखा जा सकता हैं, अदिति ने एक शानदार लाल लहंगा चोली पहना था, जिसपर बारीक काम किया गया है। अदिति की खूबसूरती को पारंपरिक कुंदन के आभूषणों ने चार चांद लगा दिए। उनकी भारी ज्वैलरी में भारी हार, झुमके, नाक की नथ और एक हेडबैंड शामिल दिखा, जो उनके अनोखेलुक को और भी शानदार बना रहा था। वहीं सिद्धार्थ ने बेज रंग की शेरवानी पहनी थी, जिसे उन्होंने मैचिंग दुपट्टे के साथ पहना था , जो उनकी खूबसूरती को चार चांद लगा रहा था। इस जोड़े के शादी के सभी परिधानों को ज्यादातर सब्यसाची द्वारा बनाया गया है।

अदिति की फवोरिट जगह किया प्रपोज

आपको बता दें, साल की शुरुआत में सिद्धार्थ ने अदिति राव हैदरी को उनकी पसंदीदा जगह पर प्रपोज किया था। प्रपोजल को याद करते हुए, सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, "मैं अपनी नानी के सबसे करीब था, जिनका कुछ साल पहले निधन हो गया था। उन्होंने हैदराबाद में एक स्कूल खोला था। एक दिन सिद्धार्थ ने मुझसे पूछा कि क्या वह इसे देख सकते हैं, क्योंकि वह अच्छी तरह से जानते थे कि मैं उनके कितना करीब था।

अदिति ने इंटरव्यू में कहा था, "वह अपने घुटनों पर बैठ गया और मैंने उससे पूछा, "अब तुमने क्या खो दिया है? किसके जूतों के फीते खुले हैं?" वह कहता रहा, 'अद्दू, मेरी बात सुनो'। और फिर उसने प्रपोज किया। उसने कहा कि वह मुझे मेरे बचपन की पसंदीदा जगह पर ले जाना चाहता है, जहां मेरी दादी का आशीर्वाद हो।" आपको बता दें दोनों ये दुबारा शादी की है।

ये भी पढ़ें : Bhool Bhulaiyaa 3 : 'सिंघम' को पछाड़ 'भूल भुलैया 3' बनी सुपरहिट, कार्तिक आर्यन ने फैंस को दिया धन्यवाद

ट्रेंडिंग खबरें

Katarniya Ghat: रोमांचक ट्रिप के लिए बेस्ट है कतर्नियाघाट, यहां दिखेंगे डोल्फिन से लेकर बंगाल टाइगर तक

Monsoon Fashion: बारिश के मौसम में आपके ऑउटफिट का ये सेन्स लोगों के उड़ा देगा होश

Destination wedding: भारत में ये 5 जगहें शादी के लिए हैं पहली पसंद

जस्टिस वर्मा के खिलाफ आज आ सकता है महाभियोग! लोकसभा में पेश होगा प्रस्ताव- सूत्र

Dehydration Symptoms: शरीर में ये लक्षण पानी की कमी के हैं संकेत, भूलकर भी ना करें नज़रअंदाज़

Hariyali Teez 2025: हरियाली तीज़ में भूलकर भी ना करें ये 5 काम , वरना लगेगा पाप

रक्षाबंधन में पहली राखी चढ़ाई जाती है ईश्वर को, जानिए क्यों ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज