• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई पर साधा निशाना, कहा- चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे

Tej Pratap Statement: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव में अब मात्र कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं। इस बीच सभी बड़े नेताओं की बिहार के अलग-अलग हिस्सों में रैलियां और जनसभा देखने को मिली। बिहार...
featured-img

Tej Pratap Statement: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव में अब मात्र कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं। इस बीच सभी बड़े नेताओं की बिहार के अलग-अलग हिस्सों में रैलियां और जनसभा देखने को मिली। बिहार में इस बार राजद सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत लगा रही हैं। लेकिन तेजस्वी यादव के सामने इस चुनाव में एक बार फिर बड़ी चुनौती रहेगी। इस चुनाव में लालू यादव के परिवार में भी खींचतान हो गई। अब अपने छोटे भाई पर तेज प्रताप यादव ने निशाना साधा हैं।

तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई पर साधा निशाना

तेज प्रताप यादव ने बिहार चुनाव से कुछ ही महीने पहले अपनी नई पार्टी का एलान किया था। जनशक्ति जनता दल से महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने अपने भाई और राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव के बारे में कहा है कि "अभी वो बच्चा है। चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे। वो हमारे क्षेत्र में गए तो हम भी उनके क्षेत्र में चले गए। फिर जाएंगे राघोपुर।"

पहले भी तेज प्रताप दे चुके हैं कई बयान

बता दें कुछ ही समय पहले लालू यादव ने तेज प्रताप को राजद पार्टी और परिवार से निकाल दिया था। ऐसे में तेज प्रताप ने नई पार्टी जनशक्ति जनता दल का गठन किया है। अब वो अपने छोटे भाई के खिलाफ लगातार बयानबाजी करते हुए भी नज़र आ रहे हैं। बताया जा रहा हैं कि तेजस्वी यादव महुआ में उनके खिलाफ प्रचार करने पहुंचे थे। इस कदम से लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप नाराज़ हो गए हैं।

राजद ने 27 नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तमाम पार्टियां अपने बागी नेताओं के खिलाफ कड़ा एक्शन ले रही है। जहां पहले जेडीयू और फिर भाजपा ने बगावत करने वाले नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया। अब बिहार चुनाव के बीच लालू यादव की आरजेडी ने 27 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इन सभी नेताओं पर पार्टी विरोधी आचरण करने का आरोप है।

ये भी पढ़ें:

बिहार चुनाव तारीखों का एलान, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग... 14 को आएंगे नतीजे

गहलोत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बिहार चुनाव में कांग्रेस ने सीनियर ऑब्जर्वर किया नियुक्त

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज