• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- वो बस आपके वोट चुराने में लगे हैं

Rahul Gandhi Rally Bihar: बिहार चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे बिहार की राजनीति का सियासी पारा बढ़ता ही जा रहा हैं। बिहार में छठ पर्व के बाद तमाम बड़े नेताओं ने जनसभा शुरू कर दी। बुधवार...
featured-img

Rahul Gandhi Rally Bihar: बिहार चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे बिहार की राजनीति का सियासी पारा बढ़ता ही जा रहा हैं। बिहार में छठ पर्व के बाद तमाम बड़े नेताओं ने जनसभा शुरू कर दी। बुधवार को जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिवान जिले के रघुनाथपुर में चुनावी रैली संबोधित किया। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। मुजफ्फरपुर जिले के सकरा में राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया। राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

वो बस आपके वोट चुराने में लगे हैं: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर जिले के सकरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सामाजिक न्याय के खिलाफ हैं। उन्हें बस आपका वोट चाहिए, अगर आप नरेंद्र मोदी को नाचने के लिए कहेंगे, तो वो नाचेंगे... वो बस आपके वोट चुराने में लगे हैं।"

राहुल ने नीतीश कुमार पर भी साधा निशाना

इस सभा में राहुल ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि ''बिहार में 20 साल से नीतीश सरकार है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए क्या किया गया? क्या आप ऐसा प्रदेश चाहते हैं, जहां आपको कुछ भी नहीं मिले और अदाणी को एक-दो रुपये में जमीन दे दी जाए..? इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि ‘हमें वह बिहार चाहिए जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार हो और बिहारियों को अपना भविष्य दिखाई दे।

पीएम मोदी को छठ पूजा से कोई लेनादेना नहीं: राहुल गांधी

छठ पूजा के आयोजन को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि ''एक तरफ यमुना नदी में गंदा पानी था और बगल में साफ पानी का तालाब बनाया गया था, ताकि प्रधानमंत्री उसमें नहाकर ‘ड्रामा’ कर सकें, जबकि उन्हें छठ पूजा से कोई लेनादेना नहीं हैं। इसके अलावा राहुल ने कहा कि इस बारे में जब पूरे हिंदुस्तान को पता चल गया तो प्रधानमंत्री मोदी छठ पूजा के इस आयोजन में नहीं गए। प्रधानमंत्री वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

बिहार चुनाव तारीखों का एलान, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग... 14 को आएंगे नतीजे

गहलोत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बिहार चुनाव में कांग्रेस ने सीनियर ऑब्जर्वर किया नियुक्त

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज