• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पीएम मोदी ने औरंगाबाद में चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा- जंगलराज वाले जमानत पर चल रहे हैं

Bihar Vidhan Sabha Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के अगले ही दिन दूसरे चरण के मतदान के लिए कई बड़ी चुनावी सभा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औरंगाबाद में चुनावी सभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी...
featured-img

Bihar Vidhan Sabha Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के अगले ही दिन दूसरे चरण के मतदान के लिए कई बड़ी चुनावी सभा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औरंगाबाद में चुनावी सभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की पिछली सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि राज्य को 'कट्टा सरकार' की आवश्यकता नहीं है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि ''बिहार में पहले चरण के मतदान ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बिहार के इतिहास का अब तक का सबसे अधिक मतदान हुआ है।''

बिहार के लोग जंगलराज की वापसी नहीं चाहते: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ''बिहार के लोगों ने विधासभा चुनाव के पहले चरण में अब तक का सबसे अधिक मतदान किया है। करीब 65 प्रतिशत मतदान यह दिखाता है कि जनता ने एनडीए की वापसी का बीड़ा खुद उठा लिया है। उन्होंने कहा कि 'यह स्पष्ट संदेश है कि बिहार के लोग अब किसी भी कीमत पर जंगलराज की वापसी नहीं चाहते।'

जंगलराज वाले जमानत पर चल रहे हैं: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जब हम कहते हैं कि हमलोग आने वाले पांच साल में एक करोड़ रोजगार देंगे तो उन्हें हमारी बात पर भरोसा है। आपके सामने राजद और कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड भी है। यह वो लोग हैं जो बिहार में लोगों से नौकरी के बदले जमीन लिखवा लेते हैं। इस बात को अदालत ने भी माना है। यह जंगलराज वाले जमानत पर चल रहे हैं। राजद और कांग्रेस वाले बिहार के युवाओं को कभी भी नौकरी नहीं दे सकते हैं।

RJD-कांग्रेस पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने इस मौके पर किसानों का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा, कांग्रेस ने छोटे किसानों को कभी पूछा तक नहीं। ये मोदी हैं, जो किसानों की सच्ची चिंता करते हैं। हमारी सरकार किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता राशि देती है। अब जब बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनेगी, तो किसानों को 3 हजार रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे यानी कुल 9 हजार रुपये सालाना की सहायता।

ये भी पढ़ें:

बिहार में पहले चरण की वोटिंग, विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमला

पहले चरण के लिए आज 121 सीटों पर मतदान, दांव पर कई दिग्गजों की किस्मत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज