• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

तेजस्वी यादव ने किया वोटर लिस्ट से नाम कटने का दावा, चुनाव आयोग ने बताया गलत

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज़ हो गई हैं। सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इसके साथ ही चुनाव आयोग भी अभी से इसकी तैयारियों में जुट गया है। फिलहाल बिहार में वोटर...
featured-img

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज़ हो गई हैं। सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इसके साथ ही चुनाव आयोग भी अभी से इसकी तैयारियों में जुट गया है। फिलहाल बिहार में वोटर लिस्ट जांच प्रक्रिया का कार्य चल रहा है। इसमें जिन लोगों का निधन हो गया या जिनके दो जगह नाम दर्ज हैं उनको ठीक किया जा रहा है। इस बीच वोटर लिस्ट की जांच प्रक्रिया ने अब बड़ा राजनीतिक मोड़ ले लिया है।

Bihar Politics

तेजस्वी यादव ने किया वोटर लिस्ट से नाम कटने का दावा

बता दें बिहार में काफी लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं। इस दौरान बिहार के दिग्गज नेताओं में शुमार तेजस्वी यादव ने एक दावा किया, जिसके बाद चुनाव आयोग को उसका खंडन भी करना पड़ा। राजद नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि चुनाव आयोग ने मतदाता सूची से उनका नाम हटा दिया है। चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के इस दावे का खंडन करते हुए इसे गलत बताया है।

Bihar Politics

चुनाव आयोग ने दिया सबूत

बता दें चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के दावे के तुरंत बाद सबूत के साथ उनके बयान को गलत बताया है। चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची से नहीं हटाया गया है, बल्कि उनका मतदान केंद्र बदला गया है। प्रारूप मतदाता सूची में उनका नाम केंद्र संख्या 204 पर क्रम संख्या 416 पर दर्ज है।

सम्राट चौधरी ने तेजस्वी पर साधा निशाना

इस समय बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो गई है। तेजस्वी यादव के दावे के बाद जब चुनाव आयोग ने उनके बयान को गलत बताया तो इस मामले पर अब बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया। सम्राट चौधरी ने X पोस्ट में लिखा, “तेजस्वी जी, आपकी योग्यता पर मुझे ही नहीं, आपके परिवार और पूरे बिहार को भी शंका है। S.I.R ड्राफ्ट में अपना नाम खोजना आपके लिए बहुत मुश्किल लग रहा होगा। आपका नाम 416 नंबर पर ससम्मान पिताजी के साथ दर्ज है, आप देख सकते हैं।

अक्टूबर-नवंबर में हो सकते हैं चुनाव

बिहार में नितीश सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में अगले विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में हो सकते हैं। कुछ एक-दो महीनों में बिहार में चुनाव आचार संहिता लग सकती हैं। अब तेज प्रताप के इस कदम से आरजेडी को कितना नुकसान होगा ये देखने वाली बात होगी।

ये भी पढ़ें:

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Bihar Politics: बिहार में RJD पर बना संकट!, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज