• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bihar Election Result 2025: बिहार में कौन बनाएगा सरकार..?, कुछ घंटों बाद तस्वीर हो जाएगी साफ़...

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दोनों चरणों के मतदान के बाद Exit Poll में NDA को काफी आगे बताया जा रहा हैं। बता दें Exit Poll चुनाव परिणाम नहीं होते हैं, यह बस कुछ लोगों की...
featured-img

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दोनों चरणों के मतदान के बाद Exit Poll में NDA को काफी आगे बताया जा रहा हैं। बता दें Exit Poll चुनाव परिणाम नहीं होते हैं, यह बस कुछ लोगों की राय जानकर चुनाव से मतदान से पहले ही कवर डाटा होता हैं। वर्तमान समय में राजनीति में किसी नेता के सिर्फ एक बयान से चुनाव परिणाम (Bihar Election Result 2025) पर गहरा प्रभाव पड़ जाता हैं। पिछले कुछ चुनावों के ट्रेंड पर नज़र डाले तो पता चलता हैं कि Exit Poll के आंकड़े कई बार गलत भी साबित हुए हैं।

NDA की सरकार बनने की संभावना ज्यादा!

अब बिहार चुनाव को लेकर ज्यादातार एग्जिट पोल में NDA की सरकार बनने की संभावना ज्यादा बताई जा रही हैं। लेकिन हरियाणा चुनाव से पहले भी एग्जिट पोल ने कांग्रेस की सरकार की बढ़त बताई थी, लेकिन जब मतगणना हुई तो परिणाम उसके उलट नज़र आए। हालांकि महिलाओं की बंपर वोटिंग ने एनडीए की उम्मीदों को नई मजबूती दी है। इस क्षेत्र में 2020 के विधानसभा चुनाव में भी एनडीए ने मजबूत बढ़त बनाई थी।

जनसुराज पार्टी पर भी सबकी नज़रें

बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं. राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन को 122 सीटों की जरूरत है। चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए और महागठबंधन के बीच अहम मुकाबला है। वहीं पहली बार चुनावी मैदान में उतरी प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी पर भी सबकी नज़रें हैं। हालांकि एग्जिट पोल में जनसुराज पार्टी को ज्यादा सीट मिलने का अनुमान सामने नहीं आया हैं। लेकिन चुनाव परिणाम के आने के बाद ही इन सब बातों से पर्दा हटेगा।

सट्टा बाजार का चौंकाने वाला अनुमान...

मतगणना से एक दिन पहले फलोदी सट्टा बाजार का चौंकाने वाला अनुमान सामने आया हैं। सट्टा बाजार के अनुमान के मुताबिक इस बार बिहार में एनडीए को 135 से 140 सीटें, जबकि महागठबंधन (MGB) को 95 से 100 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके सट्टा बाजार ने बिहार में सबसे बड़ी पार्टी को लेकर भी अपना अनुमान बताया हैं। सट्टा बाजार के मुताबिक एक बार फिर बिहार में तेजस्वी यादव की राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती हैं।

बिहार के मतदाताओं ने इस बार रचा इतिहास

बिहार में हमेशा ही कम वोटिंग देखने को मिलती हैं। लेकिन इस बार चुनाव आयोग की खास तैयारियों के चलते मतदान के प्रतिशत में काफी बढ़ोतरी हुई। बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग के सामने SIR की भी बड़ी चुनौती थी। लेकिन इसके बावजूद चुनाव आयोग की बेहतरीन कार्यशैली देखने को मिली। बिहार की जनता ने भी चुनाव आयोग के प्रयासों पर उत्साह दिखाते हुए जमकर मतदान किया। इस बार 2020 के चुनाव से करीब 10 फीसदी ज्यादा मतदान हुआ।

ये भी पढ़ें:

बिहार चुनाव में कौन जीतेगा कितनी सीटें? सट्टा बाजार के हैरान कर देने वाले आंकड़े आए सामने...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज