बिहार चुनाव से पहले RJD का बड़ा एक्शन, 27 नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला
Bihar Election 2025: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तमाम पार्टियां अपने बागी नेताओं के खिलाफ कड़ा एक्शन ले रही है। जहां पहले जेडीयू और फिर भाजपा ने बगावत करने वाले नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया। अब बिहार चुनाव के बीच लालू यादव की आरजेडी ने 27 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इन सभी नेताओं पर पार्टी विरोधी आचरण करने का आरोप है।
6 वर्ष के लिए निष्कासित किया
बिहार चुनाव के बीच आरजेडी ने बड़ा एक्शन लिया है। राजद ने पार्टी विरोधी आचरण करने के आरोप में 27 नेताओं को दल से निष्कासित कर दिया है। पार्टी ने बयान जारी कर कहा है कि जिन 27 नेताओं को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है, वह सभी राजद के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनावी अभियान में संलिप्त हैं। कुछ उम्मीदवार निर्दलीय भी चुनावी मैदान में उतरे हैं। यही वजह है कि राजद ने इनपर एक्शन लिया है।
जेडीयू ने भी लिया था बड़ा एक्शन
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कुछ ही समय पहले नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने अपने प्रत्याशियों का टिकट वितरण किया था। इस दौरान जिन नेताओं का टिकट नहीं मिला, उनमें कुछ विरोध भी देखने को मिला। लेकिन कुछ को पार्टी ने मना लिया, लेकिन कई बड़े नेता बगावत पर उतर आए। अब जेडीयू पार्टी ने बागी नेताओं पर बड़ा एक्शन लिया हैं। बता दें जेडीयू पार्टी ने बगावत करने वाले 11 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इसमें एक पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक का नाम भी शामिल है।
NDA ने इस प्रकार किया सीटों का वितरण
बिहार विधानसभा को लेकर अगले महीने चुनाव होने जा रहे हैं। बिहार में कुल 243 विधानसभा सीट हैं, जिसको लेकर रविवार को NDA ने सीटों का वितरण पूरा किया। इस बार बिहार में बीजेपी और जेडीयू को बराबर 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि चिराग पासवान की LJP (R) 29 सीटों पर चुनाव लड़ना तय किया हैं। वहीं उपेंद्र कुशवाहा की RLM- 6 सीटों पर और जीतनराम मांझी की पार्टी HAM 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
ये भी पढ़ें:
बिहार चुनाव तारीखों का एलान, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग... 14 को आएंगे नतीजे
गहलोत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बिहार चुनाव में कांग्रेस ने सीनियर ऑब्जर्वर किया नियुक्त