• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बिहार के मतदाताओं ने इस बार रचा इतिहास, 2020 के मुकाबले करीब 10 फीसदी ज्यादा वोटिंग

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दोनों चरणों की वोटिंग संपन्न हो गई हैं। बिहार में इस बार चुनाव आयोग ने जो ख़ास तैयारियां की थी, उसका नतीजा भी मतदान में देखने को मिला। बिहार के मतदाताओं...
featured-img

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दोनों चरणों की वोटिंग संपन्न हो गई हैं। बिहार में इस बार चुनाव आयोग ने जो ख़ास तैयारियां की थी, उसका नतीजा भी मतदान में देखने को मिला। बिहार के मतदाताओं ने दोनों चरणों में पूरे उत्साह के साथ वोटिंग में हिस्सा लिया। बिहार के मतदाताओं ने इस बार रिकॉर्ड वोटिंग करते हुए इतिहास रच दिया। बिहार की कुल 243 सीटों के लिए पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को और 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान हुआ।

2020 के मुकाबले करीब 10 फीसदी ज्यादा वोटिंग

बिहार में हमेशा ही कम वोटिंग देखने को मिलती हैं। लेकिन इस बार चुनाव आयोग की खास तैयारियों के चलते मतदान के प्रतिशत में काफी बढ़ोतरी हुई। बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग के सामने SIR की भी बड़ी चुनौती थी। लेकिन इसके बावजूद चुनाव आयोग की बेहतरीन कार्यशैली देखने को मिली। बिहार की जनता ने भी चुनाव आयोग के प्रयासों पर उत्साह दिखाते हुए जमकर मतदान किया। इस बार 2020 के चुनाव से करीब 10 फीसदी ज्यादा मतदान हुआ।

कटिहार-किशनगंज में सर्वाधिक मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में रिकॉर्ड 67% मतदान हुआ। दूसरे चरण में 68.89% वोटिंग हुई। दूसरे चरण वाले 20 जिले की 122 सीटों पर सर्वाधिक कटिहार में 78.63 प्रतिशत, किशनगंज में 78.06 एवं पूर्णिया में 76.04 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। 2020 के विधानसभा चुनाव से इस बार 9.6 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है। अब 14 नवंबर को मतगणना होगी। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे।

एग्जिट पोल में एनडीए को बंपर बढ़त

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग संपन्न होने के बाद सामने आए सभी एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। अगर एग्जिट पोल के आंकड़े सही साबित हुए तो फिर महागठबंधन को बड़ा झटका लग सकता है। कई एग्जिट पोल में एनडीए को 130-145 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। महागठबंधन को 90-95 सीटें मिल सकती हैं। अन्य के खाते में 3-5 सीटें जा सकती हैं। एनडीए को 48 फीसदी महागठबंधन को 37 फीसदी तथा अन्य के खाते में 15 फीसदी वोट जाते दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

Bihar Exit Polls 2025: बिहार में महागठबंधन को बड़ा झटका!, एग्जिट पोल में किस पार्टी को कितनी सीटें?

बिहार में पहले चरण की वोटिंग, विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमला

बिहार में बन गया सर्वाधिक मतदान का रिकॉर्ड!, पहले चरण में 64.69% हुई वोटिंग

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज