• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार का बड़ा दांव, आशा कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मानदेय

आशा कार्यकर्ताओं को अब 1 हजार रुपये की जगह 3 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
featured-img

Bihar Election News: बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने शेष रहे गए हैं। सभी राजनीतिक दलों ने बिहार चुनाव (Bihar Election News) के लिए अपनी कमर कस ली है। बिहार में एक बार फिर सरकार बनाने के लिए सीएम नीतीश कुमार भी बड़े-बड़े एलान कर रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर से बड़ा दांव खेला है। बिहार सरकार ने आशा और ममता कार्यकर्ता को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को दोगुना करने का ऐलान कर दिया है।

Bihar Election News

आशा कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मानदेय

आशा कार्यकर्ताओं को अब 1 हजार रुपये की जगह 3 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 रुपये की जगह 600 रुपये की मानदेय राशि दी जाएगी। विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार के इस एलान से बिहार की राजनीति में बड़ा भूचाल सा आ गया हैं। बता दें आशा कार्यकर्ताओं के कार्य की तारीफ़ करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने X पोस्ट कर दी जानकारी

बता दें बिहार में चुनाव से पहले आशा कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी आई। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए पोस्ट किया और लिखा कि ''नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से हमलोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में आशा तथा ममता कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।''

तेजस्वी यादव ने कसा तंज

आशा तथा ममता कार्यकर्ताओं के लिए बिहार सरकार के इस एलान के बाद राजनीति भी शुरू हो गई। सीएम नीतीश कुमार के इस एलान के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसको लेकर मुख्यमंत्री पर तंज कसा। तेजस्वी यादव ने लिखा कि ''इनके नेता-मंत्री और अधिकारी जो हमारी घोषणा का मखौल उड़ाते थे वो अब सत्ता जाते देख दौड़ रहे है। सब कुछ तेजस्वी का ही नक़ल करोगे या अपनी भी अक्ल लगाओगे?”

ये भी पढ़ें:

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Bihar Politics: बिहार में RJD पर बना संकट!, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज