• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, कहा- अभी राहुल बाबा बिहार आए थे...

Amit Shah in Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के बिहार दौरे पर है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बिहार के अररिया में एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में अमित शाह ने...
featured-img

Amit Shah in Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के बिहार दौरे पर है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बिहार के अररिया में एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में अमित शाह ने बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। इसके अलावा शाह ने बिहार की जनता से स्वदेशी अपनाने की बता कहीं। अमित शाह ने कहा कि ''हम सबको यह तय करना है कि इस बार दीपावली में जो कुछ भी खरीदा जाएगा, वह पूरी तरह स्वदेशी होगा। भारतवासियों को यह संकल्प लेना है कि हम स्वदेशी अपनाएंगे।''

लालू एंड कंपनी ने बिहार को लूटा: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा में पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा कि '''लालू एंड कंपनी ने बिहार को लूटा, ढेर सारे घोटाले किए,और कांग्रेस ने भी देश को लूटा है। पिछले 11 सालों से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है। हमारे विरोधी हम पर एक पैसे का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पाए हैं। अभी राहुल बाबा बिहार आए थे और यहां उन्होंने यात्रा भी निकाली। राहुल बाबा चाहते हैं कि घुसपैठियों को मताधिकार मिले।'

बिहार को प्रगति के रास्ते पर ले जाने का चुनाव: शाह

अमित शाह ने कहा कि ये चुनाव, बिहार को प्रगति के रास्ते पर ले जाने का है। बिहार से घुसपैठियों को बाहर निकालने का है। जंगलराज को वापस न आने देने का है। ये चुनाव पूरे बिहार से घुसपैठियों को बाहर निकालने का है। एनडीए को दो-तिहाई बहुमत से जिताइए, मैं आपसे वादा करता हूं कि बिहार की पवित्र धरती से इन घुसपैठियों को बाहर निकालने का काम भाजपा करेगी।'

ये भी पढ़ें:

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Bihar Politics: बिहार में RJD पर बना संकट!, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज