नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Lok Sabha Election 2024 के लिए डीएमके ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट और घोषणापत्र

Lok Sabha Election 2024 DMK: तमिलनाडु में द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) ने 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बता दे तमिलनाडु मेें 19 अप्रैल को सभी 39 सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है। इस लिस्ट...
01:50 PM Mar 20, 2024 IST | Prashant Dixit
Lok Sabha Election 2024 DMK

Lok Sabha Election 2024 DMK: तमिलनाडु में द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) ने 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बता दे तमिलनाडु मेें 19 अप्रैल को सभी 39 सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है। इस लिस्ट के साथ ही डीएमके पार्टी ने घोषणापत्र भी जारी किया है। डीएमके पार्टी विपक्षी इंडिया गठबंधन का एक मह्त्वपूर्ण हिस्सा है। डीएमके के साथ कांग्रेस सहित अन्य क्षेत्रीय दल का गठबंधन हैं।

यह भी पढे: फिल्मी दुनिया छोड़ राजनीति में आई मंत्री स्मृति ईरानी, तीसरी बार अमेठी से उम्मीदवार, पिछली बार राहुल…

डीएमके के 21 सीट उम्मीदवार

थूथुकुडी से कनिमोझीस, सेंट्रल चेन्नई, दयानिधि मारन उत्तरी चेन्नई डॉ कलानिधि वीरासामी, दक्षिण चेन्नई तमिलची थंगापांडियन, तेनकासी से डॉ रानी श्रीकुमार, श्रीपेरुम्बुदूर से डॉ टीआर बालू, कांचीपुरम से जी सेल्वम, अराक्कोनम से एस जगत्राचगन, तिरुवन्नामलाई से सीएन अन्नादुराई, धर्मपुरी से ए मणि, अरणी से धरणीवेन्धन, वेल्लोर से कथिर आनंद, कल्लाकुरिची से मलयारासन, सेलम से सेल्वगणपति, कोयंबटूर से गणपति राजकुमार, पेरम्बलुर से अरुण नेहरू, नीलगिरी से ए राजा, पोलाची से ईश्वरसामी, तंजावुर से मुरासोली, इरोड से प्रकाश, थेनी से थंगा तमिलसेल्वन उम्मीदवार होगें।

कांग्रेस इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव

तमिलनाडु (Lok Sabha Election 2024) में डीएमके 21 और कांग्रेस 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। आईयूएमएल, एमडीएमके और केएमडीके के खाते में एक-एक सीट आई है। वहीं सीपीएम, वीसीके, सीपीआई को दो-दो सीटें गठबंधन में मिली हैं। जिसमें कन्याकुमारी, कृष्णागिरी, तिरुवल्लूर, कुड्डालोर, करूर, शिवगंगा, मायलादुथुराई, तिरुनेलवेली और विरुधुनगर लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी होगें।

यह भी पढे: राजनाथ सिंह फिजिक्स के प्रोफेसर से बने रक्षा मंत्री, अभी लखनऊ से सांसद और उम्मीदवार…जानें सफर

घोषणापत्र में किए गए वादे

डीएमके ने आज ही घोषणापत्र जारी किया है। जिसमें तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और यूनिफॉर्म सिविल कोड नहीं लागू होने देने का वादा किया है। इसके साथ ही एक देश एक चुनाव का भी बहिष्कार करने की बात कही गई है। राज्य सरकार की स्वतंत्रता बढ़ाने के लिए भारतीय संविधान में बदलाव की बात भी कही गई है। चेन्नई में सुप्रीम कोर्ट की पीठ स्थापित करने, केंद्र सरकार में होने वाली भर्तियों की परीक्षा तमिल में कराने, श्रीलंकाई तमिलों को भारतीय नगारिकता देने, हर लड़की को मसिक 10 हजार रुपये देने और पेट्रोल, डीजल, एलपीजी की कीमतें कम करने का वादा किया गया है।

Tags :
DMK Candidates ListDMK ManifestoDMK Releases List CandidatesLok sabha ElectionLok sabha Election 2024Tamil Nadu India Allianceडीएमके उम्मीदवारों की सूचीडीएमके घोषणापत्रडीएमके ने जारी की उम्मीदवारों की सूचीतमिलनाडु में भारत गठबंधनलोकसभा चुनावलोकसभा चुनाव 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article