Thursday, July 3, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

RJD Manifesto: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजद का घोषणापत्र जारी, तेजस्वी बोले एक करोड़ सरकारी नौकरी का वादा

RJD Manifesto: पटना। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद कार्यालय में घोषणा पत्र जारी किया है। इस...
featured-img
RJD Manifesto Released

RJD Manifesto: पटना। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद कार्यालय में घोषणा पत्र जारी किया है। इस घोषणा पत्र में तेजस्वी यादव ने नौकरी, रोजगार, किसानों को लेकर बड़ी घोषनाएं की हैं। इसके बाद तेजस्वी यादव गया, जमुई और मुंगेर में जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो गए है।

एक करोड़ रोजगार की बात

इस घोषणापत्र (RJD Manifesto) में 2024 में 24 जनवचन मुख्य घोषणा के तौर पर है। राजद के घोषणा पत्र की प्रमुख बातों में देश में 1 करोड़ नौकरी देने का वादा किया गया है। इस में 70 लाख पदों का सृजन करने, 30 लाख खाली पद और 15 अगस्त से देश में बेरोजगारी हटाने का काम शुरू करने और 15 अगस्त से ही सरकारी नौकरी देने का काम शुरू करने की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़े: भाई-बहन, पूर्व पति-पत्नी और ननद-भाभी में चुनावी जंग, जानें किन सीटों पर अपनों में मुकाबला

आरजेडी के यह प्रमुख वादे

1- रक्षाबंधन पर बहनों को 1 लाख रुपए सहायता।

2- पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे।

3- ओल्ड पेंशन लागू की जाएगी।

3- बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे।

4- स्पेशल पैकेज बिहार को देंगे।

5- गरीब महिलाओं को 1 लाख सालाना दिया जाएगा।

6- अग्निवीर योजना को बंद किया जाएगा।

7- भागलपुर, पूर्णिया, रक्सौल, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज में 5 नए एयरपोर्ट बनवाए जाएंगे।

8- मंडल कमिशन की बाकी सिफारिशें लागू करेंगे।

9- स्वास्थ्य का अधिकार लागू करेंगे।

10- दो सौ यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी।

10 फसलों पर एमएसपी दिया जाएगा।

यह भी पढ़े: इजरायल पर दागीं हिजबुल्लाह ने दर्जनों मिसाइलें, एंटी मिसाइल सिस्टम ने हवा में ही मार गिराई

अग्निवीर योजना बंद करेंगे

राजद ने घोषणापत्र (RJD Manifesto) में अग्निवीर योजना को बंद करने और अर्ध सैनिक बलों को शहीद का दर्जा देने की बात कही गई है। बिहार में पूर्णिया, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, रक्सौल, एयरपोर्ट शुरू करने के साथ ही रेलवे की नियुक्ति को 2014 के पूर्व के मानकों पर ले जाने और मंडल कमीशन की बाकी बची सिफारिशों को लागू करने का वादा किया है।

ट्रेंडिंग खबरें

15,000+ MW क्षमता के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी फर्म

India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Hanuman Worship: रोज़ाना हनुमान कवच पढने से अकाल मृत्यु का हटता है भय

Shirdi Trip: शिरडी जाने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को बिल्कुल ना करें मिस

Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज