नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Loksabha Election 2024: मेरठ में पीएम मोदी तो दिल्ली में विपक्षी गठबंधन की जनसभा

Loksabha Election 2024: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को मेरठ में जनसभा करेंगे। इस जन सभा में उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी शामिल...
08:43 AM Mar 31, 2024 IST | Prashant Dixit
Loksabha Election 2024: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को मेरठ में जनसभा करेंगे। इस जन सभा में उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी शामिल...
Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को मेरठ में जनसभा करेंगे। इस जन सभा में उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी शामिल होंगे। तो वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन की दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को ही महारैली होनी है। इस महारैली में इंडिया गठबंधन का नारा तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ है। इस रैली में विपक्ष के सभी प्रमुख नेताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

पीएम मोदी की मेरठ में रैली

मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली शाम को तीन बजे मोदीपुरम के केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के मैदान पर होगी। यह तीसरी बार होगा जब नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से करेंगे। लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में भी नरेंद्र मोदी ने मेरठ से ही बिगुल फूंका था। यहां से मेरठ के अलावा बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, कैराना, सहारनपुर आदि को भी साधेंगे।

यह भी पढ़े: अरुण गोविल की जीत से आएगा राम राज्य? मोदी क्यों करते चुनाव प्रचार से शुरू? मेरठ सीट का इतिहास…

जयंत दूसरी बार मोदी के साथ

इस बड़ी रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी शामिल होंगे। इस रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा और रालोद के कार्यकर्ता तीन दिन से मेरठ में डेरा डाले हुए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शनिवार को मेरठ पहुंच गए है। इस रैली मेें 15 साल बाद रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ दूसरी बार मंच साझा करेंगे।

इंडिया गठबंधन दिल्ली मेंं महारैली

वहीं लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी गठबंधन इंडिया की दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली होने जा रही है। इस रैली की तैयारियों को देखने दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय समेत कांग्रेस के दूसरे नेता पहुंचते रहे है। महारैली में इंडिया गठबंधन का नारा 'तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ' है। इस रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी आदि शामिल होगें।

यह भी पढ़े: गुजरात ने सबसे पहले अपने सभी कर्मचारियों के लिए लॉयल्टी गोल्डन कार्ड योजना की घोषणा की…

यह नेता जनसभा में होगें शामिल

इनके साथ ही एनसीपी से शरद पवार, शिवसेना से उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव आरजेडी से तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सीपीआई से डी राजा, टीएमसी से डेरेक ओ ब्रायन,समेत कई अन्य विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल हो सकते हैं। इसमें वह विपक्षी दल के नेताओं की गिरफ्तारी और केंद्र सरकार के खिलाफ लोगों के साथ आवाज बुलंद करेंगे।

Tags :
India alliance in Ramlila MaidanIndia alliance Public meeting in DelhiLoksabha Election 2024PM Modi Public meeting in MeerutPM Narendra Modi in Meerutइण्डिया गठबंधन की रामलीला मैदान में जनसभापीएम मोदी की मेरठ में जनसभाभारत गठबंधन की दिल्ली में जनसभामेरठ में पीएम नरेंद्र मोदीलोकसभा चुनाव 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article