नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Lok Sabha Election 2024: पीएम नरेन्द्र मोदी की राजस्थान मेें एक छत्तीसगढ में दो जनसभा, प्रियांका गांधी की कर्नाटक में रैली

Lok Sabha Election 2024: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तमाम राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के अलग हथकंडे अपना रहे हैं। इसी क्रम में चुनाव प्रचार के सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान...
09:25 AM Apr 23, 2024 IST | Prashant Dixit
Lok Sabha Election 2024: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तमाम राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के अलग हथकंडे अपना रहे हैं। इसी क्रम में चुनाव प्रचार के सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान...

Lok Sabha Election 2024: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तमाम राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के अलग हथकंडे अपना रहे हैं। इसी क्रम में चुनाव प्रचार के सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान और छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर में जनसभा करेंगे। जिसके बाद छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा और महासमुंद में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी के आज होंगे कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी पहले 10:45 बजे से 11:25 बजे तक राजस्थान के टोंक सवाई माधोपुर में रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद छत्तीसढ़ के जांजगीर-चांपा में 2.45 से 3.25 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से पीएम मोदी महासमुंद पहुंचेंगे। जहां 5 बजे से 5.40 बजे तक रैली करेंगे। वहीं गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में आज एक रोड शो और एक रैली करेंगे। जबकि महाराष्ट्र में जनसभा और कर्नाटक में रोड शो का प्रोग्राम है।

यह भी पढ़े: कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ़ हुई शिकायत पर हाईकोर्ट ने दिए निर्देश, 2022 के फर्जी वीडियो...

रायपुर राजभवन में रात्रि विश्राम

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) होने हैं। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के बड़े नेता लगातार छत्तीसगढ़ दौरा कर रह है। इसी क्रम में पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। पीएम मोदी 23 और 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान संभवत पहली बार पीएम मोदी राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। उनके आगमन को लेकर रायपुर में एडवायजरी जारी की गई है।

यह भी पढ़े: देश में बीजेपी का खाता सूरत से खुला, कांग्रेस का नामांकन रद्द, तो निर्दलीयों ने नाम वापिस लिया

प्रियंका गांधी की आज जनसभा

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आज बेंगलुरु दक्षिण में जन सभा (Lok Sabha Election 2024) को संबोधित करेंगी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज चित्रदुर्ग में दोपहर 3 बजे और बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करने के लिए 5:45 बजे कर्नाटक में होंगी। प्रियंका गांधी कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व विधायक सौम्या रेड्डी के पक्ष में वोट मांगेंगी। उन्हें वर्तमान भाजपा सांसद और भारतीय जनता पार्टी यूथ विंग के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के खिलाफ खड़ा किया गया है।

Tags :
Lok sabha ElectionLok sabha Election 2024PM Modi in ChhattisgarhPM Modi Public Meetingpm modi rallypm-modi-in-rajasthanPriyanka Gandhi in KarnatakaPriyanka Gandhi rallyकर्नाटक में प्रियंका गांधीछत्तीसगढ़ में पीएम मोदीपीएम मोदी की जनसभापीएम मोदी की रैलीप्रियंका गांधी की रैलीराजस्थान में पीएम मोदीलोकसभा चुनावलोकसभा चुनाव 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article