नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Loksabha Election2024 Home Voting: घर बैठे वोट देने के नियम - कायदे जान लीजिए...

Loksabha Election2024 Home Voting: देश भर में लोकसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियां तैयारियां कर रहीं है और अपने उम्मीदवारों को तय कर जनता को वोटों के रिझा रही है। वहीं चुनाव आयोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के...
04:48 PM Apr 06, 2024 IST | Bodhayan Sharma

Loksabha Election2024 Home Voting: देश भर में लोकसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियां तैयारियां कर रहीं है और अपने उम्मीदवारों को तय कर जनता को वोटों के रिझा रही है। वहीं चुनाव आयोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए जनता को जागरूक करने के साथ साथ अन्य सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर रही है। साथ ही कर रही हैं घर घर जाकर मतदान देने की स्थितियों को आसान।

नियमों के तहत होंगे मतदान

राजस्थान में 19 अप्रैल को प्रथम चरण के मतदान होने हैं। इसी को लेकर जरूरी जानकारियाँ सांझा की जा रही है और चुनाव आयोग भी अतिबद्ध होकर काम पर लगी हुई है। घर बैठे मतदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इसमें बुजुर्ग और दिवयांगों के लिए विशेष प्रावधान दिया गया है। होम वोटिंग के जरिया भी चुनाव आयोग चाहता है कि किसी भी परिस्थिति में ज्यादा से ज्यादा मतदान को प्राथमिकता दी जाए। परंतु इसको लेकर भी नियमों का पालन आवश्यक है।

क्या है होम वोटिंग से जुड़े नियम

अधिक से अधिक मतदान के लिए जनता को जागरूकता अभियान से अवगत तो लगातार चुनाव आयोग कर ही रहा है साथ ही घर जाकर मतदान करवाने की प्रणाली से भी मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है। घर जाकर मतदान करने की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जैसे ही चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होती है उसके 5 दिन के अंदर ही फॉर्म 12 (D) भर कर जमा करवाना होगा। तभी घर पर आकार वोटिंग के लिए निर्धारित होगा। होम वोटिंग में मतदान पुराने तरीके से, मतपत्र के जरिये ही होता है।

कौन कर सकता है होम वोटिंग

कोई भी बुजुर्ग जो 85 साल से अधिक उम्र के हों वो होम वोटिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा विशेष बीमारी जिसमें वोटिंग बूथ तक जाना संभव नहीं हो, उसके लिए भी आवेदन कर सकते हैं। दिव्याङ्गो के लिए भी नियम ये है, जो 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले लोग हैं उनके भी घर पर जाकर होम वोटिंग की जाएगी। परंतु इसके लिए 12 (D) फॉर्म नियम तिथि तक भरना आवश्यक है।

चुनाव आयोग करेगा मतदाताओं को सम्मानित

चुनाव आयोग ने मतदान और मतदाता जागरूकता के लिए विशेष मतदाताओं को सम्मानित करने की बात भी कही है। जिसमें अधिक बुजुर्ग लोग अगर पोलिंग बूथ तक आते हैं तो उन्हें सम्मानित किया जाएगा। होम वोटिंग और बूथ वोटिंग दोनों ही तरीकों में 100 वर्ष से अधिक मतदाताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: MP First Phase LokSabhaElection2024: मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर होगा प्रथम चरण में मतदान, काँग्रेस बागियों ने किया भाजपा का पलड़ा भारी?

Tags :
Election CommissionLoksabha Election 2024LOKSABHA ELECTION2024Loksabha Election2024 Home Votingचुनाव आयोगचुनाव आयोग से अधिसूचना जारीलोकसभा चुनाव 2024 पर चुनाव आयोग

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article