Friday, July 25, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Loksabha Election 2024 Kota Rajasthan : हाडौती में सियासी जंग...अब बिरला ब्रदर्स के खिलाफ शिकायत ?

Loksabha Election 2024 Kota Rajasthan :  कोटा। लोकसभा चुनावों के बीच हाडौती में सियासी पारा चढ़ने लगा है। कोटा- बूंदी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी वार- पलटवार चल रहे हैं। वहीं इस बीच सियासी जंग...
featured-img

Loksabha Election 2024 Kota Rajasthan :  कोटा। लोकसभा चुनावों के बीच हाडौती में सियासी पारा चढ़ने लगा है। कोटा- बूंदी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी वार- पलटवार चल रहे हैं। वहीं इस बीच सियासी जंग में एक और  अध्याय जुड़ा है। कोटा- बूंदी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला और उनके भाई के खिलाफ मुख्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत की गई है।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Pm Modi Churu: पीएम मोदी का शेखावाटी में शंखनाद…बोले- तीन तलाक कानून से मुस्लिम महिला ही नहीं पूरा परिवार सुरक्षित हुआ

आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

कोटा- बूंदी सीट से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला और उनके भाई हरिकृष्ण बिरला के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल की ओर से शिकायत की गई है। जिसमें बिरला ब्रदर्स पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए गए हैं। प्रहलाद गुंजल ने मुख्य निर्वाचन आयोग को भेजी शिकायत में लिखा है कि चुनाव आयोग और प्रशासन आदर्श आचार संहिता की पालना नहीं करवा पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Kota Rajasthan : लोकसभा महासंग्राम में नेताओं के शब्द बाण, ओम की चड्ढी, जेल की रोटी खानी पड़ेगी…मां का दूध पीया है…क्या-क्या बोले नेता ?

‘नामांकन के दौरान 5 से ज्यादा लोग थे’

कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल का आरोप है बीजेपी के प्रत्याशी ओम बिरला ने 3 अप्रैल को नामांकन दाखिल किया था। इनके भाई हरिकृष्ण बिरला ने 4 अप्रैल को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। आचार संहिता के अनुसार नामांकन जमा कराने के दौरान पांच लोग ही रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष मौजूद रह सकते हैं। लेकिन भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला और उनके भाई हरिकृष्ण बिरला के नामांकन जमा कराने के दौरान पांच से ज्यादा लोग रिटर्निंग अधिकारी के यहां पहुंचे।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024- देश में अवैध शराब-नकदी सीज करने में राजस्थान अव्वल, 16 दिनों में 536 करोड़ की जब्ती, यह पिछले चुनाव से 859% ज्यादा

‘रैली में जाने को पाबंद किए कार्मिक’

प्रहलाद गुंजल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को बिरला की नामांकन रैली को लेकर भी शिकायत की है। जिसमें बताया गया है कि कोटा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी की 3 अप्रैल को नामांकन रैली थी। जिसमें कोटा नगर निगम (उत्तर-दक्षिण) के कर्मचारियों को आने के लिए पाबंद किया जा रहा है। अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों को रैली स्थल के पास बाराद्वारी पर एकत्रित होने को कहा। वहां से उन्हें पार्टी का दुपट्टा पहनाकर भाजपा प्रत्याशी की रैली में जाने को कहा गया। इसीतरह आंगनबाड़ी संचालित करने वाली महिलाओं को भी रैली में आने के लिए दबाव डाला जा रहा है। जिला परिषद के अधिकारी भी मनरेगा कर्मचारियों को बसों में बिठाकर रैली में ले जाने की व्यवस्था करवा रहे हैं। जो कि आचार संहिता का उल्लघंन है। कोटा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुंजल ने तीनों शिकायतों पर कार्रवाई कर आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने की मांग की है।

ट्रेंडिंग खबरें

Katarniya Ghat: रोमांचक ट्रिप के लिए बेस्ट है कतर्नियाघाट, यहां दिखेंगे डोल्फिन से लेकर बंगाल टाइगर तक

Monsoon Fashion: बारिश के मौसम में आपके ऑउटफिट का ये सेन्स लोगों के उड़ा देगा होश

Destination wedding: भारत में ये 5 जगहें शादी के लिए हैं पहली पसंद

जस्टिस वर्मा के खिलाफ आज आ सकता है महाभियोग! लोकसभा में पेश होगा प्रस्ताव- सूत्र

Dehydration Symptoms: शरीर में ये लक्षण पानी की कमी के हैं संकेत, भूलकर भी ना करें नज़रअंदाज़

Hariyali Teez 2025: हरियाली तीज़ में भूलकर भी ना करें ये 5 काम , वरना लगेगा पाप

रक्षाबंधन में पहली राखी चढ़ाई जाती है ईश्वर को, जानिए क्यों ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज