Thursday, May 29, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Loksabha Election 2024 Gehlot In Gujrat : अहमदाबाद में बोले राजस्थान के पूर्व सीएम गहलोत...20 साल बीजेपी को दिए...अब वैभव को मौका दो

Loksabha Election 2024 Gehlot In Gujrat : अहमदाबाद। लोकसभा चुनाव का महासंग्राम जीतने के लिए राजस्थान के नेता गुजरात तक दौड़ लगा रहे हैं। क्योंकि, यहां बड़ी संख्या में राजस्थान के लोग प्रवास करते हैं। यही वजह है कि कांग्रेस...
featured-img

Loksabha Election 2024 Gehlot In Gujrat : अहमदाबाद। लोकसभा चुनाव का महासंग्राम जीतने के लिए राजस्थान के नेता गुजरात तक दौड़ लगा रहे हैं। क्योंकि, यहां बड़ी संख्या में राजस्थान के लोग प्रवास करते हैं। यही वजह है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज अहमदाबाद पहुंचे और राजस्थान की जालोर- सिरोही सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे बेटे वैभव गहलोत के लिए वोट मांगे।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अहमदाबाद में प्रवासी राजस्थानियों से राजस्थान और गुजरात में कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। गहलोत के बेटे वैभव गहलोत भी राजस्थान की जालोर- सिरोही सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, ऐसे में गहलोत ने वैभव के लिए भी जालोर- सिरोही क्षेत्र के गुजरात में प्रवासरत लोगों से समर्थन मांगा।

वैभव को वोट दो...आएगा बदलाव

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आपने 20 साल तक जालोर- सिरोही क्षेत्र में भाजपा को मौका दिया। अब कांग्रेस के उम्मीदवार को मौका दीजिए। वैभव गहलोत को वोट दोगे तो क्षेत्र में बदलाव आ जाएगा।

माली समाज से मैं एकमात्र विधायक

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैं राजस्थान में माली समुदाय से एकमात्र विधायक के रूप में विधानसभा में हूं। जबकि, अन्य राज्यों में समाज के 30-40 विधायक हैं। गहलोत ने कहा मैंने एक माली के रूप में राजस्थान के बगीचों को सुंदर बनाने का काम किया। 50 साल की राजनीति में 3 बार राजस्थान का मुख्यमंत्री बना।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Barmer Jaisalmer Seat : निर्दलीय विधायक बनने के बाद लोकसभा के मैदान में 26 साल के रविंद्र भाटी…गुजरात में प्रवासियों से मांगे वोट

गोहिल ने बताया राजस्थान कनेक्शन

अशोक गहलोत ने राजस्थानियों से गुजरात में कांग्रेस उम्मीदवारों को वोट देने की अपील भी की। राजस्थान यात्रा सम्मेलन में गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि गुजरात के गोहिलों का संबंध राजस्थान से है। गोहिल राजस्थान के खेरगढ़ से निकलकर गुजरात पहुंचे। उन्होंने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि गहलोत ने कोरोना के समय गुजरात से निकले राजस्थान के नागरिकों को बॉर्डर से घर पहुंचाने का काम किया। गुजरात में भाजपा सरकार नर्मदा का काम पूरा नहीं कर पाई। गहलोत ने राजस्थान को उसके हिस्से का पूरा पानी दिलाने का काम किया।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Banswara Dungarpur : बांसवाड़ा- डूंगरपुर सीट पर चुनावी खेला…कांग्रेस ने किया गठबंधन…लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी ने वापस नहीं लिया नामांकन

प्रदेश की हॉट सीट है जालोर- सिरोही

राजस्थान की जालोर- सिरोही सीट से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को प्रत्याशी बनाया है। जबकि भाजपा ने लुंबाराम चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है। बेटे के चुनाव लड़ने की वजह से यह सीट अशोक गहलोत के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है। वैभव गहलोत दूसरी बार लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने जोधपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था। जिसमें वो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से हार गए थे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे की वजह से जालोर- सिरोही सीट प्रदेश की चुनिंदा हॉट सीट में शुमार हो गई है।

यह भी पढ़ें : Dhirendra Shastri In Jodhpur Rajasthan : जोधपुर में बोले धीरेंद्र शास्त्री…कृष्ण लला हम आएंगे…माखन मिश्री खाएंगे…जोधपुर में भी होगी जय-जय

यहां 20 साल से भाजपा राज

राजस्थान की जालोर- सिरोही लोकसभा सीट पर पिछले 20 सालों से भाजपा की जीत होती आ रही है। साल 2004 में हुए लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी की बी सुशीला सांसद बनीं। वहीं 2009 से लगातार तीन बार भाजपा के देवजी पटेल यहां से सांसद चुने गए।

ट्रेंडिंग खबरें

EPFO 3.0 लाएगा डिजिटल क्रांति, PF का पैसा भी अब ATM से निकलेगा!

48 घंटे, 4 राज्य, 50,000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स: कैसे PM मोदी ने सेट किया विकास का नया रिकॉर्ड?

भारत में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, मरीज बढ़े 1200 से ज्यादा, 12 मौतें दर्ज...स्वास्थ्य व्यवस्था अलर्ट पर

महाराणा प्रताप जयंती पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें ये मोटिवेशनल मैसज

PoK पर बोले राजनाथ सिंह, ‘मेरा भाई है, मुझसे दूर कैसे रहेगा?’

Yogini Ekadashi 2025: स्वास्थ्य, धन और पापों से मुक्ति पाने के लिए करें यह शक्तिशाली व्रत

सुनील शेट्टी ने कार्तिक आर्यन की हेरा फेरी 3 की कास्टिंग पर तोड़ी चुप्पी, कहा अक्षय की जगह नहीं ले सकता

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज