नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Loksabha Election 2024: राजस्थान में कांग्रेस मोदी-मोदी करती रही, पीएम बिना नाम लिए कर गए काम

Loksabha Election 2024: राजस्थान में शनिवार को भाजपा और कांग्रेस की बड़ी सभाओं में एक दूसरे पर जमकर हमले बोले गए। राजधानी जयपुर में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत निशाना साधा, तो कुछ ही देर...
06:41 PM Apr 06, 2024 IST | Navin
Loksabha Election 2024: राजस्थान में शनिवार को भाजपा और कांग्रेस की बड़ी सभाओं में एक दूसरे पर जमकर हमले बोले गए। राजधानी जयपुर में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत निशाना साधा, तो कुछ ही देर...

Loksabha Election 2024: राजस्थान में शनिवार को भाजपा और कांग्रेस की बड़ी सभाओं में एक दूसरे पर जमकर हमले बोले गए। राजधानी जयपुर में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत निशाना साधा, तो कुछ ही देर बाद पड़ोस की सीट से मोदी ने इसका जवाब दे दिया। खास बात यह रही कि कांग्रेस की दो महिला नेताओं सोनिया और प्रियंका गांधी ने मोदी पर हमला किया, तो मोदी ने अपने भाषण में आधे से ज्यादा वक्त नारी कल्याण की ही बात करते हुए महिलाओं की दुर्दशा के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।

खड़गे, सोनिया, प्रियंका के निशाने पर बस मोदी

जयपुर में कांग्रेस की रैली में शीर्ष नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को  जमकर घेरा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी तीनों ने नाम ले लेकर मोदी पर हमला बोला। आइए जानते हैं इन तीनों नेताओं ने प्रधानमंत्री के लिए क्या-क्या कहा।

प्रियंका गांधी- मोदीजी खोखले संसार, खोखली दुनिया में रह रहे हैं, इवेंटबाजी हो रही है, सच्चाई छुपाने के लिए...... मोदी किसानों की सुनवाई नहीं करते.....सिर्फ ये सुनाई देता है कि मोदीजी कहां भ्रमण कर रहे हैं, कभी हवाई जहाज, कभी समंदर में  पानी के नीचे....

खड़गे- मोदी झूठ बोलते हैं। हर जगह नया झूठ बोलकर आते हैं। मोदी झूठों के सरदार हैं...... मोदी कहते हैं हरीशचंद्र के बाद मैं ही पैदा हुआ हूं...... बिना काम किए क्रेडिट लेते हैं....... 56 इंच की छाती को नापने के लिए टेलर लाएंगे।..... मोदी नया सांग और ड्रामा लाए हैं, मोदी की गारंटी....

सोनिया गांधी- ये देश चंद लोगों की जागीर नहीं.......देश से ऊपर कोई नहीं, क्या कोई देश से बड़ा हो सकता है.....दुर्भाग्य से आज ऐसे नेता सत्ता में विराजमान हैं... मोदी खुद को महान मानकर देश और लोकतंत्र की मर्यादाओं का चीरहरण कर रहे हैं.....ये तानाशाही है.....

यह भी पढ़े- Loksabha Election 2024 Kota Rajasthan: महासंग्राम में नेताओं के शब्द बाण, ओम की चड्ढी से लेकर…क्या-क्या बोले नेता?

मोदी ने बिना नाम लिए दिया जवाब

जयपुर के करीब 150 किमी दूर पुष्कर में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के आरोपों का दो घंटे के भीतर ही जवाब दे दिया, लेकिन मोदी ने कांग्रेस की तरह किसी का नाम नहीं लिया। गांधी परिवार पर हमला बोला, शाही परिवार के नाम पर, नामदार के नाम पर। मोदी बोले नामदार- शाही परिवार कामदार को गाली देते हैं.... कांग्रेस मतलब करेला और नीम चढ़ा.....कांग्रेस का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा। हर पन्ने से भारत के टुकड़े करने की बू आती है, मुस्लिम लीग के विचारों को भारत पर थोपना चाहती है।

मोदी का महिलाओं पर फोकस

राजस्थान में मोदी की यह तीसरी सभा थी, लेकिन इस सभा का फोकस महिलाएं रही। मोदी ने भाषण की शुरुआत ही सभा में महिलाओं की भीड़ पर जोर देकर किया। फिर अपने 40 मिनिट के भाषण में आधा वक्त महिलाओं पर ही बोले। शौचालय बनवाने, जल संकट, जनधन खाते, पीएम आवास योजना, सेनाओं में महिलाओं की भर्ती शुरु करने, तीन लाख लखपति दीदी बनाने, प्रसूती अवकाश, महिला आरक्षण पर नारी शक्तिवंदन अधिनियम, महिलाओं के पोषण पर खर्च, महिलाओं के ड्रोन चलाने, महिला खिलाड़ियों, महिला पायलटों का जिक्र करते हुए मोदी बोले नारी कल्याण की सूची बहुत लंबी है। मोदी ने बताया कि कैसे सरकारी योजनाओं में पुरुषों का वर्चस्व था लेकिन उनकी सरकार ने योजनाओं में महिलाओं को आगे बढ़ाया।

मोदी की मंच का संचालन महिला विधायक अनिता भदेल कर रहीं थीं, तो मंच पर पहली पंक्ति में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और नागौर प्रत्याशी ज्योति मिर्धा बैंठी थीं।

Tags :
JaipurMallikarjun KhargeNarendra Modipriyanka gandhiPushkarSoniya Gandhi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article