नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Lok Sabha Election 2024 PM Rally आज पीएम मोदी एमपी के पिपरिया और कर्नाटक के मैसूर में करेंगे जनसभा, मंगलुरु में होगा रोड शो

Lok Sabha Election 2024 PM in Pipariya and Mysore मैसूरु/नर्मदापुरम। बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री देश के दो राज्यो में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम कर्नाटक के मैसूर में जनसभा को संबोधित करेंगे तो...
07:59 AM Apr 14, 2024 IST | Ravi Ranjan

Lok Sabha Election 2024 PM in Pipariya and Mysore मैसूरु/नर्मदापुरम। बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री देश के दो राज्यो में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम कर्नाटक के मैसूर में जनसभा को संबोधित करेंगे तो मंगलुरू में रोड शो करेंगे। उधर मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम के पिपरिया में पीएम मोदी रैली को संबोधित करेंगे।

मिशन दक्षिण भारत की सफलता

प्रधानमंत्री मोदी वैसे तो मिशन 400 के पार के लक्ष्य को पाने के लिए पूरे देश में जनसभाएं , रैलियां और रोड शो कर रहे हैं लेकिन इसबार उनका ध्यान दक्षिण भारत में बड़ी जीत हासिल करने की है। इसी लक्ष्य को पाने के लिए पीएम दक्षिण भारतीय राज्यों में ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। रविवार को प्रधानमंत्री मैसूरु क्षेत्र और तटीय कर्नाटक के लोकसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी की जमीन मजबूत करने के लिए जनसभाएं और रोड शो करने जा रहे हैं।

दूसरे चरण से पहले पीएम की पहली रैली

पीएम मोदी रविवार की दोपहर बाद मैसूरु में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और  उसके बाद शाम को तटीय शहर मंगलुरु में एक रोड शो करेंगे। बताते चलें कि कर्नाटक के 28 में से 14 लोकसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं । पीएम कर्नाटक के भाजपा को बड़ी जीत दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। राज्य के 14 लोकसभा क्षेत्रों को ध्यान में रखकर चुनाव से पहले पीएम की यह पहली रैली होगी।

कांग्रेस से सीधी टक्कर

गौरतलब है कि पीएम की सभा मैसूर के महाराजा कॉलेज मैदान में होने वाली है। यह इलाका कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के क्षेत्र में आता है। कांग्रेस आलाकमान ने इस इलाके की दो लोकसभा सीटों  मैसूर-कोडागु और चामराजनगर  को जीतने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को सौंपी है। सीएम भी दोनों लोकसभा क्षेत्रों में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जानते चलें कि मैसूर कोडागू सीएम का गृह क्षेत्र है। सीएम सिद्धारमैया ने इस इलाके में बहुत दिन बिताए हैं। दोनों सीटों पर सिद्धारमैया के करीबी उम्मीदवारों को टिकट मिला है। इसीलिए सीएम इस इलाके में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  Loksabha Election 2024 : कांग्रेस ने सरेंडर क्यों कर दिया ?...डोटासरा, पायलट को चुनाव लड़वाते...कांग्रेस से तीन बार जिला प्रमुख रहीं रेशम मालवीया का तंज

भाजपा को अपनी जमीन बचाने की जद्दोजहद

यहां यह जानना जरूरी है कि मैसूर-कोडागु और चामराजनगर  दोनों सीटें भाजपा की सीटें है। दोनों पर भाजपा के सांसद हैं। इसबार कांग्रेस ये दोनों सीटें भाजपा से छीन लेना चाहती है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के मंसूबों को नाकाम करने के लिए खास रणनीति बनाई है। पार्टी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं, स्टार प्रचारकों और सहयोगी दलों को क्षेत्र में सक्रिय कर दिया है। इसी के तहत जद (एस) के शीर्ष नेता - पूर्व प्रधान मंत्री एचडी देवेगौड़ा और जद (एस) के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं। ये दोनों नेता आज पीएम की रैली में भी मौजूद रहेंगे।  भाजपा ने चुनाव से पहले ही जनता दल सेकुलर के साथ गठबंधन किया है।  गठबंधन की घोषणा के बाद कर्नाटक में यह पहली रैली होगी जहां दोनों दलों के नेता मंच साझा करेंगे।

मैसूर के राजा है भाजपा के प्रत्याशी

बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी ने मैसूर के राजा यदुवीर वाडियार को मैसूर-कोडगु से और एस बलराज को चामराजनगर से चुनावी अखाड़े में उतारा है। उधर कांग्रेस ने सिद्धारमैया के करीबी सहयोगी एम लक्ष्मण और समाज कल्याण मंत्री डॉ. एचसी महादेवप्पा के बेटे सुनील बोस को अपना प्रत्याशी बनाया है। भारतीय जनता पार्टी अपने दोनों प्रत्याशियों के लिए एड़ी-चोटी एक कर रही ही है। मैसूर की रैली के बाद प्रधानमंत्री मोदी मंगलुरु में एक रोड शो करेंगे । मंगलुरू दक्षिण कन्नड़ निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। यह क्षेत्र भाजपा का गढ़ माना जाता है।  2008 के परिसीमन के बाद दक्षिण कन्नड़ से भाजपा के सांसद चुने गए हैं।अब यहां रोड शो करके पीएम अपनी ताकत दिखाएंगे।

मध्यप्रदेश के पिपरिया की रैली भी खास

पीएम मोदी रविवार 14 अप्रैल को मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में जनसभा करने जा रहे हैं। यहां पीएम  होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के समर्थन में वोट मांगेंगे। दर्शन सिंह किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। देश में किसान आन्दोलन के समय किसानों के बीच सरकार का पक्ष रखने में बड़ी सफलता पाई थी इसीलिए दर्शनसिंह का कद भाजपा में बढ़ा है। अब पीएम उन्हें केन्द्र की राजनीति में ले जाना चाहते हैं।  पिपरिया से सटे जबलपुर सीट पर बी पीएम की नजर है। इसके पहले पीएम जबलपुर में रोड शो कर चुके हैं। अब बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर की जयंती के मौके पर पीएम के पिपरिया में होने वाली सभा पर सबकी नजर है। एमपी में चुनावी अभियान के शंखनाद के बाद एक सप्ताह के भीतर पीएम मोदी का यह तीसरा एमपी दौरा है। इससे पहले पीएम मोदी 7 अप्रैल को जबलपुर और 9 अप्रैल को बालाघाट पहुंचे आए थे।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: जीतनराम मांझी का खुले मंच से एलान, चिराग पासवान को बताया बिहार का भविष्य

Tags :
bjpCongressKarnatakaLok sabha Election 2024MangloreMPmysorePipariyaPM ModiRallyROAD SHOW

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article