नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Loksabha Election 2024: 6 अप्रैल को राजस्थान में सियासी सेटरडे; मोदी, खड़गे, सोनिया, राहुल आएंगे

राजस्थान में शनिवार यानि 6 अप्रैल को बड़ा पोलीटिकल शो होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित पूरा गांधी परिवार इस दिन राज्य में होगा। मोदी पुष्कर में और कांग्रेस जयपुर में जनसभाओं को माध्यम...
03:49 PM Apr 04, 2024 IST | Navin

राजस्थान में शनिवार यानि 6 अप्रैल को बड़ा पोलीटिकल शो होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित पूरा गांधी परिवार इस दिन राज्य में होगा। मोदी पुष्कर में और कांग्रेस जयपुर में जनसभाओं को माध्यम से पहले चरण की 12 में से 10 सीटों को साधने का प्रयास करेंगे। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद यह पहला मौका होगा जब तमाम दिग्गज एक साथ प्रदेश में होंगे।

तीर्थराज पुष्कर में मोदी

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को पुष्कर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस स्थान का विशेष धार्मिक महत्व भी है। सभा में अजमेर संभाग की चार सीटों अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर और टोंक-सवाईमाधोपुर के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। पुष्कर में यह उनकी दूसरी जनसभा होगी। वे पिछले साल 31 मई को ब्रम्हा मंदिर में दर्शन के लिए आए थे। तब उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया था। प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर मोदी की यह तीसरी रैली होगी। उनकी पहली रैली जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र के लिए कोटपूतली में हुई थी।

यह भी पढ़ें- Loksabha Election 2024: पहली सभा में आधा दर्जन से ज्यादा सीटों को साध गए मोदी

अजमेर-नागौर सीटों पर नजर

पुष्कर, अजमेर और नागौर के बीच स्थित है। दोनों ही सीटों पर भाजपा ने हाल ही में विधानसभा चुनाव हारे प्रत्याशियों को लोकसभा का टिकट दिया है। दोनों सीटों पर जाट वोटर बड़ी संख्या में हैं। अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी को पार्टी ने किशनगढ़ से विधानसभा का चुनाव लड़ाया था, लेकिन वे तीसरे नंबर पर रहे थे। लोकसभा में पार्टी भागीरथ चौधरी को टिकट देना नहीं चाहती थी, लेकिन पार्टी किसी विकल्प को लेकर आश्वस्त नहीं थी, इसलिए भागीरथ चौधरी पर ही दांव लगाना पड़ा। इसी तरह नागौर में भी भाजपा उम्मीदवार ज्योति मिर्धा विधानसभा चुनाव हार चुकी हैं। फिर भी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उन्हीं पर भरोसा किया है।

कांग्रेस की बड़ी जनसभा और घोषणापत्र

कांग्रेस भी 6 अप्रैल को जयपुर में बड़ा शो करने जा रही है। जयपुर के विद्याधरनगर स्टेडियम में पार्टी की बड़ी सभा होगी। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद रहेंगे। पार्टी इस मौके पर अपना लोकसभा चुनाव का घोषणापत्र भी जारी करेगी। जनसभा कितनी अहम होगी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जनसभा में 6 सीटों जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, सीकर, अलवर, दौसा और अजमेर के कार्यकर्ता शामिल होंगे। कांग्रेस ने इन सभी लोकसभा सीटों से जुड़ी हुई विधानसभा सीटों पर प्रभारी लगाकर भीड़ जुटाने की योजना बनाई है। पहले चरण की 12 में से 7 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा से बेहतर स्थिति में रही थी।

5 को चूरू में मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चूरू में सभा करेंगे। यह मोदी की प्रदेश में दूसरी चुनावी सभा होगी। चूरू लोकसभा सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी गई हैं। पार्टी ने अपने दो बार के सांसद राहुल कस्वां का टिकट काट कर पैरालिंपियन देवेंद्र झाझड़िया को उम्मीदवार बनाया था। इस पर कस्वां कांग्रेस में शामिल हो कर टिकट ले आए। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की प्रतिष्ठा भी इस सीट पर दांव पर लगी है। हाल ही में वे तारानगर से विधानसभा चुनाव हार गए थे। माना जाता है कि तारानगर में भितराघात के अंदेशे में ही पार्टी ने कस्वां का टिकट काटा था। तारानगर में मोदी ने भी सभा की थी।

Tags :
Churu Lok sabhaCongress Manifesto 2024JaipurMallikarjun KhargeNaredra ModiPushkarrahul gandhiSonia gandhi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article