Thursday, May 29, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री ने नवादा की सभा से भरी हुंकार,- कहा भ्रष्टाचार पर वार रहेगा जारी, निशाने पर रहे लालू

Lok Sabha Election 2024: नवादा | प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है। अभी तक जो हुआ वो तो ट्रेलर है, अभी बहुत काम करना बाकी है। प्रधानमंत्री ने बिहार में तीन दिन के भीतर...
featured-img

Lok Sabha Election 2024: नवादा | प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है। अभी तक जो हुआ वो तो ट्रेलर है, अभी बहुत काम करना बाकी है। प्रधानमंत्री ने बिहार में तीन दिन के भीतर ही दूसरी बड़ी सभा को संबोधित किया है।  पीएम ने बिहार के नवादा में आयोजित रैली में शामिल लाखों लोगों को पहले मगही भाषा में नमस्कार किया और कहा कि बिहार की धरती देश का गौरव है। पीएम ने कहा कि देश से गरीबी मिटाना हमारा लक्ष्य है और इसमें आपके वोट की ताकत की हमें जरूरत है। इसके पहले 4 अप्रैल को पीएम ने बिहार में जमुई से चुनावी अभियान का शंखनाद किया था।

मुख्यमंत्री ने कहा पहले क्या होता था सब जानते हैं

पीएम की सभा में बोलते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निशाने पर भी लालू और तेजस्वी ही रहे। सीएम ने कहा कि पहले क्या हाल था सब जानते हैं। पहले ना तो बिजली थी ना ही स्वास्थ्य व्यवस्था। आज पीएम के नेतृत्व में पूरे देश में काम हो रहा है। बिहार में हमने जो काम किया सबके सामने है। जंगलराज का खात्मा हो चुका है और अब बिहार में जंगलराज नहीं आने देंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि अब पीएम मोदी के साथ मिलकर हम बिहार को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

नीतीश कुमार ने भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर को जिताने की अपील की और कहा कि पीएम ने बिहार के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, हम पार्टी के अध्यक्ष  संतोष मांझी, लोजपा (रा) प्रमुख चिराग पासवान , बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी पीएम की रैली में सभा को संबोधित किया।

नवादा की रैली में उमड़ी लाखों की भीड़ 

बिहार एनडीए में पीएम की रैली को लेकर खासा उत्साह दिखा। नवादा में पीएम मोदी ने भाजपा के प्रत्याशी विवेक ठाकुर के लिए वोट मांगा। जैसे ही पीएम बोलने के लिए खड़े हुए लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। पीएम भी नवादा के कुंतीनगर मैदान में उमड़ी भीड़ को देख कर उत्साहित दिखे। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो भीड़ उमड़ रही है, उसे देखकर मेरा उत्साह बढ़ रहा है। पीएम ने कहा कि आपके वोट के कारण देश का पूरी दुनिया में मान बढ़ रहा है।

भारत और बिहार से गरीबी मिटाना लक्ष्य

पीएम ने कहा यह वह समय है जब हम मिलकर काम करें तो भारत अपनी गरीबी दूर कर सकता है। हमें इस मौके को गंवाना नहीं है। आज बिहार और देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रकचर विकसित हो रहा है। पीएम ने कहा मोदी देश में गरीबी खत्म करने के मिशन मे जुटा है। गरीबों के लिए सुविधाओं का अभाव था। मैने संकल्प लिया है कि जब तक देश के हर भाई-बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा चैन से नहीं बैठूंगा।

पीएम मोदी के निशाने पर रहे लालू और कांग्रेस

नवादा की सभा में भी पीएम मोदी के निशान पर लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और कांग्रेसी रहे। पीएम ने कहा कि एक समय बिहार में लोगों का घर से निकला मुश्किल हो गया था । राज्य में अराजकता फैल गई थी, जिससे बिहार पिछड़ता चला गया। इसके लिए जो जिम्मेदार हैं वहीं लोग आज बड़ी- बड़ी बातें कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि जिन लोगों ने देश को और गरीबों को लूटा है उन्हें देश की जनता माफ नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें : Rajnath Singh in Bikaner: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज कोलायत में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के पक्ष में करेंगे जनसभा

ट्रेंडिंग खबरें

राजस्थान में नहीं चला ऑपरेशन शील्ड, चंडीगढ़ में हलचल तेज, क्या कुछ बड़ा होने वाला है?

Sawan 2025: कब से शुरू हो रहा है सावन का महीना? जानें इसमें पड़ेंगे कितने सोमवार

Guruwar Ke Upay: गुरुवार के दिन ये छोटा सा उपाय करेगा आपको मालामाल

Balochistan Embassy: भारत में बलूचिस्‍तान के दूतावास को लेकर बलोच नेता मीर यार ने पीएम मोदी को लिखा खत

Benjamin Netanyahu on Mohammad Sinwar: इजरायल की एयर स्ट्राइक में मारा गया हमास चीफ मोहम्मद सिनवार, बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान

लिवर को हेल्दी रखने के लिए ऐसे करें डिटॉक्स, अन्य बीमारियों से भी मिलेगी निजात

Weather News: दिल्ली-NCR में बारिश का यलो अलर्ट, अगले 48 घंटों में इन 6 राज्यों में बरसेंगे बादल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज