नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Chhindwara Lok Sabha Seat 2024: छिंदवाड़ा में नकुल नाथ Vs विवेक बंटी साहू, जानिए इस सीट का पूरा समीकरण...

Chhindwara Lok Sabha Seat 2024: छिंदवाड़ा।  देशभर में लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। हाल ही में चुनाव आयोग ने देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न करवाने का एलान किया था। इसमें अगर बात करें मध्य प्रदेश...
04:29 PM Mar 30, 2024 IST | surya soni
Chhindwara Lok Sabha Seat 2024: छिंदवाड़ा।  देशभर में लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। हाल ही में चुनाव आयोग ने देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न करवाने का एलान किया था। इसमें अगर बात करें मध्य प्रदेश...

Chhindwara Lok Sabha Seat 2024: छिंदवाड़ा।  देशभर में लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। हाल ही में चुनाव आयोग ने देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न करवाने का एलान किया था। इसमें अगर बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां की कुल 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में चुनाव होंगे। मध्य प्रदेश (Chhindwara Lok Sabha Seat 2024) में पहले चरण में कुल 6 सीटों पर मतदान होगा। इसमें एक सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा भी शामिल है। छिंदवाड़ा से कांग्रेस ने पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है। जबकि बीजेपी ने यहां से विवेक 'बंटी' साहू को टिकट दिया है। चलिए जानते है इस सीट का पूरा समीकरण...

कांग्रेस ने जीती थी एकमात्र छिंदवाड़ा सीट:

पिछले दो बार से लोकसभा चुनाव में बीजेपी मध्य प्रदेश में प्रचंड जीत दर्ज कर चुकी है। इस बार भाजपा की नज़र यहां की सभी 29 सीटों के जीतने पर रहेगी। साल 2019 के चुनाव में कांग्रेस की झोली में एक छिंदवाड़ा सीट गई थी। यहां से कांग्रेस ने पूर्व सीएम नकुल नाथ को टिकट दिया था। अपने पिता के दबदबे के चलते वो इस सीट पर जीतने में कामयाब रहे। एक बार फिर कांग्रेस ने इस सीट को जीतने की जिम्मेदारी नकुल नाथ को ही सौंपी है। जबकि बीजेपी की तरफ से इस सीट से एक बार फिर पुराने चेहरे पर ही दांव खेला गया है।

इस सीट पर है कमलनाथ परिवार का दबदबा:

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट मध्य प्रदेश की इकलौती सीट है जहां से पिछली बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की। यह सीट कांग्रेस ने सिर्फ 37 वोटों के अंतर से जीती थी। अगर इस सीट के इतिहास पर नज़र डाले तो यहां से मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ कई बार सांसद बन चुके है। जबकि 2018 में जब वो सीएम बने तो उन्होंने यहां से इस्तीफा दिया था। उनके बाद चुनाव में नकुल नाथ ने जीत दर्ज की। 1980 से लेकर अब तक सिर्फ 1997 को छोड़ दें तो इस सीट पर कमलनाथ परिवार का ही दबदबा रहा है।

पिछले चुनाव का परिणाम:

मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के चुनाव पर सभी की निगाहें रहेगी। इस सीट पर कांग्रेस ने अब तक हुए 14 चुनाव में से 13 में जीत दर्ज की। पिछले चुनाव में भी कमलनाथ परिवार ने इस सीट पर अपना प्रभाव बरक़रार रखा। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के नकुल नाथ के सामने भाजपा ने नत्थन शाह को टिकट दिया था, लेकिन वो इस चुनाव में करीब 37 हजार वोटों से हार गए थे। साल 2019 में नकुल नाथ का पहला ही चुनाव था। पहली बार में वो सांसद बन गए। इसके पीछे कहीं ना कहीं उनके पिता का अहम रोल रहा था।

विवेक बंटी साहू ढहा पाएंगे कांग्रेस का किला:

इस सीट से भाजपा ने युवा नेता विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है। विवेक बंटी साहू बीजेपी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रहे चुके है। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार विवेक बंटी साहू ने साल 2019 में छिंदवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव में पूर्व सीएम कमलनाथ के सामने चुनाव लड़ा था। लेकिन उन्हें इस चुनाव में हार झेलनी पड़ी। अब भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विवेक बंटी साहू को चुनावी मैदान में उतारा है। अब देखना होगा कि विवेक बंटी साहू कांग्रेस के इस किले को ढहा पाएंगे या नहीं..?

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट का जातीय समीकरण:

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट का पूरा समीकरण समझने से पहले यह जानना बेहद जरुरी है कि इस सीट के अंतर्गत कितनी विधानसभा सीटें आती है। ऐसे में हम आपको बताते है कि छिंदवाड़ा सीट में 7 विधानसभा सीटें आती हैं। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने यहां अन्य सीटों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया था। इसका मतलब इस सीट पर कांग्रेस बीजेपी के मुकाबले काफी भारी नज़र आ रही है। छिंदवाड़ा सीट पर 15,12,369 कुल मतदाता हैं। इसमें पुरुष मतदाता 7,71,601, महिला मतदाता 7,40,740 वोटर्स हैं।

यह भी पढ़े: Kota Lok Sabha Chunav 2024: ओम बिरला लगाएंगे जीत की हैट्रिक, कोटा-बूंदी सीट बनी कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब

Tags :
bjpChhindwaraChhindwara lok sabha electionChhindwara lok sabha seatCongresslok sabha chunavLok sabha Election 2024Lok sabha election dateLok sabha election in ChhindwaraLok Sabha electionsLok Sabha elections 2024Lok Sabha pollsNakul NathVivek Bunty Sahu

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article