• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Congress को आईटी विभाग ने भेजा 1700 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस, कल हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी याचिका

Congress Income Tax: आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी को नोटिस भेजा है। इस नोटिस में कांग्रेस से 1700 करोड़ रुपए मांगे गए हैं। यह आयकर विभाग का डिमांड नोटिस वर्ष 2017-18 से 2020-21 के लिए है। इस 1700 करोड़ की...
featured-img
Congress

Congress Income Tax: आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी को नोटिस भेजा है। इस नोटिस में कांग्रेस से 1700 करोड़ रुपए मांगे गए हैं। यह आयकर विभाग का डिमांड नोटिस वर्ष 2017-18 से 2020-21 के लिए है। इस 1700 करोड़ की राशि में जुर्माना और ब्याज शामिल है। इस नोटिस ने लोकसभा चुनाव 2024 के बीच कांग्रेस की परेशानी और बढ़ा दी है।

यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर में हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी गाड़ी खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत

कांग्रेस पार्टी को नोटिस भेजा

इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर 2017-2021 के लिए आयकर विभाग के जुर्माने की दोबारा जांच की मांग की थी। जिस याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। इसके बाद आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी को नोटिस भेजा है। अब कांग्रेस पार्टी 3 अन्य वर्षों की आय की जांच पूरी होने का इंतजार कर रही है। यह जांच रविवार तक पूरी होगी।

यह भी पढ़े: अब खत्म होगा फास्टैग और टोल प्लाजा का झंझट, गडकरी ने किया ऐलान, जानें सेटैलाइट बेस्ड टोल सिस्टम

कोर्ट में वकील विवेक तन्खा

कांग्रेस (Congress) से राज्यसभा सांसद और वकील विवेक तन्खा ने हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान आयकर विभाग की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा आयकर विभाग की कार्रवाई गैर जरूरी और लोकतंत्र के खिलाफ है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्य विपक्षी दल को जान-बूझकर निशाना बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़े: राजस्थान के दो पूर्व सीएम की दांव पर लगी साख!, जालोर और झालावाड़ सीट पर रोचक हुआ मुकाबला

आईटी विभाग निकाले रूपये

आयकर विभाग पहले कांग्रेस पार्टी (Congress) के दिल्ली में स्थित बैंक खातों से 135 करोड़ रुपए निकाल चुका है। हाई कोर्ट में आयकर विभाग ने कहा कि 520 करोड़ रुपए असेसमेंट में शामिल नहीं थे। जो अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी से आयकर विभाग को कई ऐसे सबूत मिले है। जिनसे साफ हुआ कि कांग्रेस पार्टी का कैश के जरिए पैसे का लेन-देन हुआ था।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज