चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, राहुल गांधी को सात दिन के अंदर देना होगा हलफनामा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग ने बिहार एसआईआर (SIR) और वोट चोरी पर चुनाव आयोग ने विपक्ष के हर सवाल का जवाब द‍िया।

Surya Soni
Published on: 17 Aug 2025 6:39 PM IST
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, राहुल गांधी को सात दिन के अंदर देना होगा हलफनामा
X
Election Commission PC Live: एक तरफ बिहार में वोटर सूची पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इन आरोपों को लेकर चुनाव आयोग रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग ने बिहार एसआईआर (SIR) और वोट चोरी पर चुनाव आयोग ने विपक्ष के हर सवाल का जवाब द‍िया। साफ कहा क‍ि हम क‍िसी भी झूठे आरोपों से नहीं डरते। मुख्य चुनाव आयुक्त ने साफ शब्दों में कहा कि वोट चोरी का आरोप झूठा है। चुनाव आयोग को बदनाम किया जा रहा है।

सात दिन के अंदर देना होगा हलफनामा

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि ''राहुल गांधी को अपने आरोपों पर सात दिन के अंदर हलफनामा देना होगा या देश से माफी मांगनी होगी। ऐसा नहीं करने पर उनके आरोपों को निराधार माना जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत करने के लिए 45 दिन का समय होता है।'' इसके अलावा मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा ''वोट चोरी जैसे गलत शब्दों का प्रयोग कर जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास किया जाता है, तो यह भारत के संविधान का अपमान है।''

मतदाता सूची में सुधार में 15 दिन का समय बचा: चुनाव आयुक्त

रविवार को हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने मतदाता सूची में सुधार की बात पर जोर देते हुए कहा कि ''बिहार की मतदाता सूची में सुधार करने के लिए अभी भी 15 दिन का समय बचा हुआ है। चुनाव आयुक्त ने बार-बार सभी 12 राजनीतिक दलों और आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि इन 15 दिनों में बिहार की प्रारूप मतदाता सूची में कमियां बताएं और सही मतदाता सूची बनाने में मदद करें।''

बिहार में क्यों जरूरी मतदाता सूची में सुधार..?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने तमाम बातों के सवाल दिए। इसके साथ ही उन्होंने समझाया कि आखिर बिहार में क्यों जरूरी मतदाता सूची में सुधार..? मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि ''बिहार में यह प्रोसेस इसलिए भी जरूरी हो गया कि वहां राजनीतिक दलों की ओर से लगातार वोटर लिस्ट से नाम हटने और जुड़ने दोनों तरह की शिकायतें आ रही थीं।'' ये भी पढ़ें: कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात राजस्थान के झालावाड़ में बड़ा हादसा, सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 7 बच्चों की मौत
Surya Soni

Surya Soni

Next Story