NCB को मलेशिया में बड़ी सफलता, इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का सरगना भारत डिपोर्ट, कई खुलासों की उम्मीद

Rajesh Singhal
Published on: 29 May 2025 11:00 AM IST
NCB को मलेशिया में बड़ी सफलता, इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का सरगना भारत डिपोर्ट, कई खुलासों की उम्मीद
X
Drug Mafia Naveen chichkar attest :नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए मलेशिया की अन्य राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों की सहायता से अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी सिंडिकेट के पीछे के एक सरगना को मलेशिया से गिरफ्तार (निर्वासित) कर लिया गया है। इसकी शुरुआत 21 जनवरी, 2025 को डीएचएल कूरियर के माध्यम से मुंबई से ऑस्ट्रेलिया भेजे जा रहे पार्सल से प्रोजेक्टर में छिपाए गए लगभग 200 ग्राम कोकीन की जब्ती से हुई।।(
Drug Mafia Naveen chichkar attest
) मामले की जांच के दौरान नीचे से ऊपर तक दृष्टिकोण अपनाते हुए एनसीबी ने नवी मुंबई में सिंडिकेट के एक सदस्य के घर से 11.540 किलोग्राम कोकीन, 4.9 किलोग्राम कैनबिस और 5.5 किलोग्राम कैनबिस गमीज़ की जब्ती की।

अमेरिका से भारत तक फैला नेटवर्क

जांच में सामने आया कि ये एक पूरी तरह से संगठित और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क है, जो अमेरिका से भारत तक कोकीन की तस्करी करता है और फिर देश-विदेश में आगे सप्लाई करता है। इसमें कस्टम क्लियरिंग एजेंट्स और हवाला नेटवर्क भी शामिल हैं. अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं इस सिंडिकेट का मास्टरमाइंड पहले थाईलैंड में छिपा हुआ था। वो LSD तस्करी के एक पुराने मामले में फरार था। हाल ही में NCB की ओर से रेड नोटिस जारी होने के बाद उसे मलेशिया में ट्रैक किया गया और फिर उसे भारत लाया गया। जांच में ये भी पता चला कि ये गिरोह कम से कम एक साल से सक्रिय था और इस दौरान मुंबई में एयर कार्गो के जरिए कई बार कोकीन की खेप मंगाई गई थी।

कई राज खुलने की उम्मीद

मलेशिया से लाए गए किंगपिन से पूछताछ में उम्मीद जताई जा रही है कि वो अमेरिका से आने वाले ड्रग्स के सोर्स समेत अपने नेटवर्क से जुड़ी कई अहम जानकारियां देगा। इसके अलावा थाईलैंड में उसकी प्रॉपर्टी और बैंक अकाउंट की भी पहचान हो चुकी है. अब NCB उन संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई कर रही है।

UAE से भी एक आरोपी की वापसी

इस महीने की शुरुआत में NCB ने UAE से भी एक आरोपी को डिपोर्ट करवाया था, जो बेंगलुरु में ड्रग तस्करी के मामले में वांछित था। एनसीबी मुंबई को बड़ी कामयाबी मिली है ,मुंबई में देश के बाहर बैठ कर ड्रग्स का गोरख व्यापार चलाने वाला नवीन चिक्कर गिरफ्तार। कुछ ही दिन पहले नवीन चिचकर के पिता गुरु चीचकर ने आत्‍महत्‍या कर ली थी।
Rajesh Singhal

Rajesh Singhal

Next Story