ट्रंप ने खाद्य आयात पर टैरिफ घटाया, भारत को मिलेगा इसका फायदा..?

Surya Soni
Published on: 15 Nov 2025 1:34 PM IST
ट्रंप ने खाद्य आयात पर टैरिफ घटाया, भारत को मिलेगा इसका फायदा..?
X
US cut tariff on food: डोनाल्ड ट्रंप ने जब से अमेरिका की सत्ता संभाली हैं, तब से वो अपने कई फैसलों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दुनिया के सामने बड़े-बड़े दावे करने वाले ट्रंप के अमेरिका में जनता महंगाई से परेशान हैं। पिछले कुछ समय पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ नीति की घोषणा की थी। अब उसका असर अमेरिका में भी दिखने लगा हैं। अमेरिका में खाने-पीने की चीजों तक, हर जगह कीमतों में जोरदार बढ़ोतरी देखी जा रही है।

ट्रंप ने खाद्य आयात पर टैरिफ घटाया

अमेरिका में बढ़ती मंहगाई के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लिया हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कई फूड आइटम्स पर लगाए गए टैरिफ को वापस ले लिया है। ट्रंप के इस फैसले से कई देशों को तो इसका सीधा फायदा होगा ही इसके साथ में देश में महंगाई पर भी लगाम लगेगी। ट्रंप ने बीफ, कॉफी और फलों सहित दर्जनों कृषि उत्पादों पर लगे टैरिफ को हटाने का फैसला किया है।

भारत को मिलेगा इसका फायदा..?

ट्रंप ने भारत पर पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, उसके बाद रूस से तेल खरीदने पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाया। इस तरह भारत से आयात पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगता हैं। लेकिन कुछ समय पहले ट्रंप ने पहले जेनेरिक दवाओं को शुल्क से मुक्त कर दिया था। अब ट्रंप ने खाद्य आयात हटाया हैं, ऐसे में भारत से कुछ वस्तुओं का व्यापार अमेरिका से बढ़ सकता हैं।

ट्रंप सरकार पर बढ़ा दबाव

खाद्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों की वजह से ट्रंप सरकार पर चुनावों का दबाव भी बढ़ने लगा था। वर्जीनिया, न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क में हुए हालिया स्थानीय चुनावों में डेमोक्रेट्स की जीत और लोगों की बढ़ती नाराजगी ने महंगाई को बड़ा मुद्दा बना दिया था। इसी वजह से माना जा रहा है कि ट्रंप ने आम लोगों को राहत देने के लिए कई फूड आइटम्स पर टैरिफ कम करने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें:
ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात
Surya Soni

Surya Soni

Next Story