नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

आज है सावन माह की विनायक चतुर्थी, इस विधि से करें शिव जी और गणेश जी की आराधना

विनायक चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित एक मासिक हिंदू त्योहार है, जो हर महीने शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है।
11:17 AM Jul 28, 2025 IST | Preeti Mishra
विनायक चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित एक मासिक हिंदू त्योहार है, जो हर महीने शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है।

Vinayak Chaturthi: विनायक चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित एक मासिक हिंदू त्योहार है, जो हर महीने शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण होता है जब यह मंगलवार को पड़ता है, जिसे अंगारकी चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2025) के रूप में जाना जाता है। विनायक चतुर्थी का व्रत आज 28, जुलाई 2025 , सोमवार को है। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11:06 से दोपहर 01:49 तक रहेगा।

इस दिन लोग बुद्धि, सफलता और विघ्नों के निवारण के लिए भगवान गणेश की पूजा करते हैं। इस दिन, लोग व्रत रखते हैं, दूर्वा, मोदक चढ़ाते हैं और भक्ति भाव से गणेश आरती करते हैं। सबसे लोकप्रिय विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2025) भाद्रपद में मनाई जाने वाली गणेश चतुर्थी है। ऐसा माना जाता है कि इस व्रत का नियमित पालन करने से शांति, समृद्धि और नकारात्मकता से सुरक्षा मिलती है।

सावन महीने में विनायक चतुर्थी का महत्व

सावन माह में विनायक चतुर्थी का विशेष आध्यात्मिक महत्व होता है, क्योंकि इस दौरान भगवान शिव और भगवान गणेश दोनों ही अत्यधिक पूजनीय हैं। सावन में विनायक चतुर्थी मनाने से दोहरा आशीर्वाद प्राप्त होता है—भक्त भगवान गणेश की बुद्धि और विघ्न-निवारक शक्तियों की प्राप्ति के साथ-साथ भगवान शिव की दिव्य ऊर्जा का भी सम्मान करते हैं।

इस दिन व्रत और पूजा करना प्रयासों में सफलता, मानसिक शांति और पारिवारिक सौहार्द प्राप्त करने के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। सावन विनायक चतुर्थी के दौरान दूर्वा, मोदक चढ़ाने और गणेश मंत्रों का जाप करने से मनोकामनाएँ पूरी होती हैं और जीवन में आने वाली बाधाओं और दुर्भाग्य से रक्षा होती है।

सावन विनायक चतुर्थी पूजा विधि

- ब्रह्म मुहूर्त में जल्दी उठें, स्नान करें और साफ़ या पारंपरिक वस्त्र पहनें।
- पूजा स्थल को साफ़ करें और लाल या पीले कपड़े से ढकी लकड़ी की चौकी रखें।
- चौकी पर पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें।
- अभिषेक के लिए पंचामृत (दूध, दही, शहद, घी और चीनी) या जल चढ़ाएँ।
- भगवान गणेश के माथे पर चंदन और रोली लगाएँ।
- दूर्वा घास, ताज़ा फूल (विशेषकर लाल फूल) और मालाएँ अर्पित करें।
- भगवान गणेश को मोदक, लड्डू या गुड़ का भोग लगाएँ।
- घी का दीया और अगरबत्ती जलाएँ।
- “ॐ गं गणपतये नमः” या गणेश अथर्वशीर्ष जैसे गणेश मंत्रों का जाप करें।
- भक्ति भाव से विनायक चतुर्थी व्रत कथा पढ़ें या सुनें।
- कपूर की लौ से आरती करें और मंत्रोच्चार करते हुए घंटियाँ बजाएँ।
- बुद्धि, बाधा निवारण और पारिवारिक समृद्धि के लिए प्रार्थना करें।
- पूजा के बाद परिवार के सदस्यों में प्रसाद बाँटें।
- यदि व्रत कर रहे हैं, तो सूर्यास्त के बाद सात्विक भोजन करके व्रत खोलें।

विनायक चतुर्थी कथा

पौराणिक कथा के अनुसार, एक बुढ़िया माई थी जो मिट्टी के गणेश जी की पूजा करती थी। लेकिन वो रोज मिट्टी के गणेश बनाए वो रोज गल जाए. एक बार उसके घर के सामने सेठ का मकान बन रहा था। वो मकान बनाने वाले कारीगर से जाकर बोली मेरे लिए पत्थर का गणेश बना दो। मिस्त्री बोले जितने हम तेरा पत्थर का गणेश घड़ेंगे उतने में हम अपनी दीवार ना चिनेंगे।

बुढ़िया बोली राम करे तुम्हारी दीवार टेढ़ी हो जाए। ऐसा कहते ही उनकी दीवार टेढ़ी हो गई। अब वो जितनी बार दीवार चिनें और वो ढा जाए, चिने और ढा देवें। इस तरह करते-करते शाम हो गई। शाम को सेठ जी आये तो बोले आज कुछ काम नहीं किया।

मकान बनाने वाले एक मिस्त्री ने सेठ जी को बताया कि एक बुढ़िया आई थी वो कह रही थी मेरा पत्थर का गणेश घड़ दो, हमने उसकी बात नहीं मानी तो उसने कहा तुम्हारी दीवार टेढ़ी हो जाए। बस तभी से हमारी दीवार सीधी नहीं बन रही है. बनाते हैं और ढ़ा देते हैं।

सेठ ने बुढ़िया को बुलवाकर कहा हम तेरा सोने का गणेश गढ़ देंगे। बस हमारी दीवार सीधी कर दो. सेठ ने बुढ़िया के लिए सोने का गणेश गढ़ा दिया और सेठ की दीवार सीधी हो गई। हे विनायक जी जैसे सेठ की दीवार सीधी की वैसी सबकी करना।

यह भी पढ़ें: आज है सावन का तीसरा सोमवार ऐसे करें महादेव का जलाभिषेक, कटेंगे कष्ट

Tags :
DharambhaktiDharambhakti Newsdharambhaktii newsGanesh puja in Sawan month 2025Latest Dharambhakti NewsSawan Ganesh Chaturthi 2025Sawan Vinayak Chaturthi 2025Sawan Vinayak Chaturthi puja vidhiVinayak ChaturthiVinayak Chaturthi 2025vinayak chaturthi 2025 DateVinayak Chaturthi 2025 vrat katha Ganesha worship in Shravan monthVinayaka Chaturthi in Sawan month

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article