Ramotsav: प्राण प्रतिष्ठा पर बन रहे है कई शुभ योग, करें ये शुभ कार्य
राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Ramotsav: बरसों से जिस पल का देश (Ramotsav)का हर व्यक्ति इंतजार कर रहा था वो ऐतिहासिक पल आ चुका है। आज अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 12 बजकर 29 मिनट से लेकर 12 बजकर 30 मिनट के बीच अभिजीत शुभ मुहूर्त में होगी। लोगों के बीच रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साह भी देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी भी समारोह में पहुंच कर रामलला की अभिषेक करेंगे। देश के कोने कोने से लोग रामलला की आशीर्वाद लेने अयोध्या पहुंचेगे। लेकिन कई लोग ऐसे भी है जो घर बैठ की ही इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे। रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आप घर बैठकर यह एक काम कर सकते है। तो आइए जानते है क्या है वो कामः-
प्राण प्रतिष्ठा के बन रहे है कई शुभ योग :-
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा (Ramotsav) के दौरान कई शुभ योग बन रहे है। आज पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वाद्वशी तिथि है। आज प्राण प्रतिष्ठा के शुभ दिन पर इंद्र योग, ब्रह्म योग, अभिजीत मुहूर्त,सर्वार्थ सिद्धि योग बन रह है। वहीं आज अभिजीन मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से लेकर 12 बजकर 54 मिनट तक रहेगा। वहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा इसी अभिजीत मुहूर्त के 84 सेकेंड यानी 12 बजकर 29 मिनट से लेकर 12 बजकर 30 मिनट के दौरान की जाएगी।
प्राण प्रतिष्ठा के दौरान करेें ये एक काम:-
आज होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के समारोह (Ramotsav) में हर कोई हिस्सा बनना चाहता है लेकिन ऐसा हर किसी व्यक्ति के लिए संभव नहीं है। ऐसे में आप घर बैठे ही श्रीराम भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकेंड का शुभ मुहूर्त सभी लोगों के लिए काफी विशेष माना जा रहा है। इस शुभ मुहूर्त में आप घर बैठे ही पवित्र मन से गुरूमंत्रों का जाप कर सकते है। इसके अलावा रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान राम भक्तों को गुरूमंत्रों के अलावा हनुमान चालीसा का पाठ, अष्टक और सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर में सकारात्मक माहौल बना रहता है।
ऐसे करें राम भगवान की पूजा:-
प्रात: जल्दी उठकर स्नान करें और साफ सुथरे वस्त्र पहने। इसके बाद सर्वप्रथम पूजा का स्थान साफ करके गंगाजल से शुद्ध करे। फिर पूजा के स्थान पर एक चौकी पर पीला वस्त्र बिछाकर उस पर भगवान श्रीराम की मूर्ति या फिर तस्वीर रख दें। इस बात का खास ध्यान रखें कि भगवान राम की तस्वीर का मुंह पूर्व दिशा की तरफ हो। दूध, दही, गंगाजल,शहद और घी को मिलाकर पंचामृत तैयार करे और इस पंचामृत से श्रीराम का अभिषेक करें।
इसके बाद भगवान राम को धूप,दीप, अगरबत्ती, रोली, चंदन, अक्षत, वस्त्र, और फूल अर्पित करें और मीठे प्रसाद का भोग लगाएं। इस दिन भगवान राम के साथ उनके परमभक्त हनुमान की भी पूजा अवश्य करें। इसके बाद रामचरित मानस, सुंदरकांड, श्रीराम रक्षा स्त्रोत, राम मंत्रों का जाप और हनुमान चालीसा का पाठ करें। पूजा के अंत में श्रीराम की आरती करें और अपनी गलतियों के लिए क्षमा याचना करें। इसके बाद शाम को भी भगवान राम के भजन करें।
प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गाए राम जन्म बधाई गीत (Ramotsav) :-
जन्मे अवध में राम मंगल गाओ री,
दो सब को ये पैगाम घर घर जाओ री
कौशल्या रानी को सब दो बधाई,
माता केकई को सब दो बधाई,
माता सुमित्रा को सब दो बधाई,
आई रे बड़ी शुभ घड़ी आई,
देखो प्रगटे है चारो लाल मन हर्षायो री
सारे नगर में बाजे बधाई,
आज अयोद्या में बजे बधाई,
आई रे बड़ी शुभ घड़ी आई ,
सावन की जैसे बरसा छाई,
पावन है दिन का भागए दिप झलाओ री
बँधन बार बंधाओ घर घर मे,
देव ऋषि हरसे अम्बर में,
भक्तो के पुराण काम खुशिया मनाओ री,
जन्मे अवध में राम मंगल गाओ री
जन्मे अवध में राम मंगल गाओ री
राम जन्म गीत:-
ठुमक चलत रामचंद्र बाजत पैंजनियां
किलकि किलकि उठत धाय गिरत भूमि लटपटाय,
धाय मात गोद लेत दशरथ की रनियां
अंचल रज अंग झारि विविध भांति सो दुलारि,
तन मन धन वारि वारि कहत मृदु बचनियांए
विद्रुम से अरुण अधर बोलत मुख मधुर मधुर,
सुभग नासिका में चारु लटकत लटकनियां,
तुलसीदास अति आनंद देख के मुखारविंद
रघुवर छबि के समान रघुवर छबि बनिया
यह भी पढ़े: Ramotsav: 121आचार्यो के मार्गदर्शन में होगी रामलला प्राण प्रतिष्ठा, जानें सारी जानकारी
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।
.