Ramotsav: राम मंदिर पहुंचे अमिताभ तो वहीं धोती में नजर आए रणबीर, देखें सितारों की इनसाइड तस्वीरें
राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Ramotsav: अब सिर्फ कुछ ही समय में रामलला (Ramotsav) की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में राम मंदिर में पहुंच चुके है। पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल बना हुआ है। हर जगह लोग राम भक्ति में डूबे हुए है। राम मंदिर सहित पूरी अयोध्या को हजारों क्विंटल फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है। चारों तरफ उत्सव का माहौल है। इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए बॉलीवुड सितारों सहित कई प्रतिष्ठित लोग अयोध्या नगरी पहुंच चुके है। अयोध्या के एयरपोर्ट से लगातार तस्वीरें आ रही है।
View this post on Instagram
ट्रेडिशनल रूप में नजर आई कंगना
कंगना रनौत कल यानी शनिवार को ही अयोध्या (Ramotsav) पहुंच गई थी। कंगना अपने फैंस को सोशल मीडिया के द्वारा राम मंदिर की पल पल की खबर दे रही है। उन्होंने परमपूजनीय श्री रामभद्राचार्य जी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया था। वहीं कंगना ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की और यज्ञ में भी हिस्सा लिया। भगवान के दर्शन के बाद कंगना ने झाडू भी लगाई। उन्होने कहा कि हम स्वच्छता अभियान के माध्यम से लोगों को साफ सफाई के लिए प्रेरित करना चाहते है। अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया और हर व्यक्ति राम भक्ति में लीन नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे हम सभी देव लोक पहुंच गए है। वहंी आज राम मंदिर के समारोह में कंगना ट्रेडिशनल रूप में नजर आई। हाल ही में उन्होंने राम मंदिर के बाहर अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की।
#WATCH | Mumbai: Superstar Amitabh Bachchan leaves for Ayodhya.
Pran Pratishtha ceremony of Ayodhya's Ram Temple will take place today. pic.twitter.com/pOecsD92XQ
— ANI (@ANI) January 22, 2024
अनिल अंबानी संग दिखे अमिताभ
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ अयोध्या (Ramotsav) पहुंच गए है। वहीं फैंस ने दोनों के स्वागत में जय श्रीराम के नारे भी लगाए। अमिताभ और अभिषेक श्रीराम की चुनरी पहने नजर आए। वहीं राम मंदिर से जुड़ी एक तस्वीर सामने आई है जिसमें अमिताभ बच्चन अनिल अंबानी के साथ नजर आ रहे है।
#WATCH | Ayodhya | Actor Anupam Kher says, "Before going to Lord Ram, it is very important to have the darshan of Lord Hanuman...The atmosphere in Ayodhya is so graceful. There is slogan of Jai Sri Ram in the air everywhere...Diwali has come again, this is the real Diwali." pic.twitter.com/GCskErgi1Z
— ANI (@ANI) January 22, 2024
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh | Singer Kailash Kher sings a few lines for Lord Ram, on pranpratishtha ceremony at the Ram Temple. pic.twitter.com/7QWqju4M78
— ANI (@ANI) January 22, 2024
अनुपम खेर और कैलाश खेर पहुंचे अयोध्या
अनुपम खेर आज सुबह सबसे पहले अयोध्या में भगवान हनुमान के दर्शन किए। अनुपम खेर का कहना है कि आज अयोध्या में चारों तरफ दिवाली का माहौल है और यही असली दिवाली है। उन्होंने जय श्रीराम के नारे भी लगाए। वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर अयोध्या पहुंच गए है। कैलाश खेर राम भक्ति में डूबे नजर आए। मीडिया से बातचीत के दौरान कैलाश ने श्रीराम का भजन भी गाकर सुनाया।
View this post on Instagram
धोती में नजर आए रणबीर कपूर
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज सुबह अयोध्या (Ramotsav) के लिए निकलते एयरपोर्ट पर नजर आए। आलिया ने ब्लू साड़ी में नजर आई तो वहीं उनके पति रणबीर कपूर ट्रेडिशनल सफेद कुर्ता और धोती पहने नजर आए। रणबीर और आलिया के साथ निर्देशक रोहित शेट्टी को भी स्पॉट किया गया।
Ramotsav 2024 : साउथ के मशहूर एक्टर चिरंजीवी अपने परिवार संग पहुंचे राम मंदिर@KChiruTweets @AlwaysRamCharan @Vishvek11#Ramcharan #अवध_में_राम #RamMandirPranPrathistha #श्रीराम #विराजो_राम_अयोध्या_धाम #BharatVasiAnthem #SanatanDharma #JaiSiyaRam, #LordRam #लालकृष्णआडवाणी pic.twitter.com/9LeyhLZaH4
— OTT India (@OTTIndia1) January 22, 2024
एक्टर चिरंजीवी पहुंचे राम मंदिर
वहीं साउथ के प्रसिद्ध अभिनेता चिरंजीवी अपने परिवार के साथ राम मंदिर पहुंच चुके है। इस अवसर पर अभिनेता चिरंजीवी का ट्रेडिशनल अवतार फैंस को देखने को मिला।
View this post on Instagramkanagana
कैटरीना और विक्की कौशल
रामलला के स्वागत के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना और अभिनेता विक्की कौशल भी अयोध्या पहुंच चुके है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर कैटरीना और विक्की ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। कैटरीना ने गोल्डन साड़ी पहनी है तो वहीं विक्की शेरवानी पहने दिखे।
#WATCH | Akash Ambani, Chairman of Reliance Jio Infocomm Ltd along with his wife Shloka Mehta, arrives at Shri Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya to attend the Pran Pratishtha ceremony
He says, “This day will be written in the pages of history, we are happy to be here.” pic.twitter.com/4sbBA41CFz
— ANI (@ANI) January 22, 2024
आकाश अंबानी पत्नी श्लोका के साथ आए नजर
भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका के साथ अयोध्या के राम मंदिर पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज का दिन इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बनने की खुशी है।
यह भी पढ़े: Ram Mandir Pran Pratishtha Time: 84 सेकेंड का दिव्य समय जिसमें विराजेंगे रामलला, मंदिर में शुरू हुआ अनुष्ठान
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्श, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।
.