Ramotsav: 121आचार्यो के मार्गदर्शन में होगी रामलला प्राण प्रतिष्ठा, जानें सारी जानकारी
राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Ramotsav: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक (Ramotsav) दिन आ गया है जिसका सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज रामलला राम मंदिर में विराजेंगे। यह समारोह दोपहर 12ः30 बजे से शुरू होगा। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। राम मंदिर को 23 जनवरी से सभी आम नगरिकों के लिए खोली जाने की उम्मीद की जा रही है। वहीं राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े अन्य कार्यक्रम 16 जनवरी, मंगलवार से प्रांरभ हो चुके थे। देश का हर व्यक्ति इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनना चाहता है। वहीं पीएम मोदी और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ने लोगों से घर से ही इस समारोह में जुड़ने की अपील की है। आइए जानते है इस ऐतिहासिक दिन से जुड़ी सारी जानकारी:-
पीएम मोदी आज पहुंचेगे अयोध्या
अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला प्राण प्रतिष्ठा (Ramotsav) की विधि अभिजीत मुहूूर्त में की जाएगी। इस कार्यक्रकम को सफल बनाने के लिए सीए योगी रविवार को ही अयोध्या पहंुच चुके है वहीं पीएम मोदी आज सुबह 10ः25 पर अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद 10ः45 पर अयोध्या में हैलीपेड से अयोध्या में आएंगे। यहां वह सीधा राम मंदिर पहुंचेगे। 11 बजे कार्यकर्ताओं का स्वागत किया जाएगा और 11ः25 बजे आंदोलनकारियों को श्रंद्धाजलि देंगे। 12ः05 से 12ः55 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा पूजन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद 1 बजे पीएम मोदी मेहमानों को संबोधित करेंगे। 02ः05 बजे कुबेर टीला पहुंचेंगेे और कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद भगवान शिव की पूजा करेंगे। 02ः40 बजे पीएम मोदी हैलीपेड से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।
84 सेंकेड का है शुभ मुहूर्त
आज अयोध्या में राम मंदिर में रामलला (Ramotsav) की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सिर्फ 84 सेकंड का शुभ मुहूर्त होगा और इसी मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। यह शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा। काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर जो जो मुहूर्त चुना है उसे सबसे सटीक मनाकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है।
121 आचार्यो के मार्गदर्शन में होगी प्राण प्रतिष्ठा
आज प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सभी अनुष्ठानों 121 आचार्यो के मार्गदर्शन (Ramotsav) में पूरा किया जाएगा। काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर अनुष्ठान के सभी प्रक्रियाओं पर दिशा निर्देश और निगरानी रखेंगे और काशी के लक्ष्मीकांत दीक्षित मुख्य आचार्य होगे। इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पीएम मोदी, सीएम योगी, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत और अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे।
अवधपुरी अति रुचिर बनाई।
देवन्ह सुमन बृष्टि झरि लाई॥ pic.twitter.com/V2sabn8XEN— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 22, 2024
शाम को होगा दीप प्रज्ज्वलित
आज प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूर्ण होने के बाद शाम को अयोध्या दीपों से जगमग करेंगी। यहां रामलला के आने की खुशी में राम ज्योति प्रज्ज्वलित कर दीपावली मनाई जाएगी। इसके साथ ही मकानों, दुकानों, पौराणिक स्थलों, सरयू नदी के तटों पर पर राम ज्योति प्रज्ज्वलित की जाएगी। साथ ही रामलला, कनक भवन, हनुमानगढ़ी, लता मंगेश्कर चौक समेत 100 मंदिरों, सार्वजनिक जगहों पर दीप प्रज्ज्वलित की जाएगी।
यह भी पढ़े: Ram Mandir Wishes: श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपनों को भेजें ये खास शुभकामनाएं
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।
.