Ramotsav: 22 जनवरी को श्रीराम विराजेंगे आपके घर, बस करें 7 शुभ काम
राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Ramotsav: सालों से जिस दिन का पूरा देश इंतजार (Ramotsav)कर रहा था अब उस शुभ समय को आने में सिर्फ कुछ घंटे ही शेष रह गए है। 22 जनवरी को अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। इस शुभ अवसर पर आप भी घर बैठे श्रीराम भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते है। 22 जनवरी के दिन इन 7 शुभ कार्यो को करने से ना सिर्फ आपके घर में सकारात्मक और भक्तिमय माहौल होगा बल्कि परिवार में वैभव, धन और सुख समृद्धि का वास भी होगा। आइए जानते है कौनसे है वो 7 जरूरी कार्य जो हर व्यक्ति को करना चाहिए।
कपूर का करें धुआं
कल यानी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर में कपूर या फिर लोबान का धुआं करें। इस उपाय को सुबह और शाम करे। ऐसा करने से घर पवित्र होता है और घर में मौजूद किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। यह उपाय सुबह और शाम करने से विशेष लाभ होता है।
घर में बजाएं शंख
श्रीराम के अयोध्या आने की खुशी में पूरे घर में शंखनाद कर खुशी मनाएं। इससे ना सिर्फ आपके घर की नकारात्मकता दूर होगी बल्कि घर परिवार में माहौल पवित्र और अच्छा होगा। अगर आपके पास शंख नहीं है या फिर आपको शंख बजाना नहीं आता तो शंख की जगह आप घंटी का प्रयोग भी कर सकते है। आप पूरे घर में घंटी बजाकर रामलला की खुशियां मना सकते है।
लगाएं खीर का भोग
22 जनवरी को सुबह प्रातः काल उटकर स्नान आदि करे और फिर घर की साफ सफाई करें। इस दिन साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे। इसके बाद रसोई में जाकर साफ हाथों से केसर की खीर बनाएं। केसर की खीर में मखाने और पंचमवा का प्रयोग अवश्य करें। फिर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो जाने के बाद अपने घर में श्रीराम को खीर का भोग लगाए और खीर को प्रसाद के रूप में परिवार के सदस्यों को दे और स्वयं भी ग्रहण करें।
करें पीले फलों का दान
दान करना हमेशा से ही पुण्य का काम माना जाता है। लेकिन रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपनी क्षमता के अनुसार दान जरूर करें और गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करें। इस दिन पीले फलों का दान करना बेहद शुभ माना गया है। इसके अतिरिक्त आप जरूरतमंद लोगों को सर्दी के वस्त्र भी दान कर सकते है। ऐसा करने से श्रीराम प्रसन्न होते है और साधकों पर उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहता है।
मुख्य द्वार पर करें हल्दी का छिड़काव
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन आप भी अपने घर में पूजा पाठ और हवन करें। पूजा सम्पन्न होने के बाद घर के मुख्य द्वार पर हल्दी का जल छिड़के और छिड़काव के साथ राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करे। ऐसा करने से घर से जुड़ा वास्तु दोष खत्म हो जाता है और घर में सुख समृद्धि और सम्पन्नता आती है।
घर में जलाएं दीप
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर खुशी मनाते हुए घर के मंदिर में पूरे दिन दीप जलाकर रखे और इस दीप को कम से कम रात 12 बजे तक जलाकर रखने की कोशिश करे। मंदिर के अलावा घर के मुख द्वार पर भी दो दीपक जलाए। इसके लिए आप घर के मुख्य द्वारा के दोनों ओर चावल की छोटी छोटी ढेरी लगाकर उस पर दीप जलाकर रख दे। ये उपाय करने से घर में सुख समृद्धि आती हैं।
रामचरितमानस का करें पाठ
22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर में ही रामचरितमानस के बाल कांड का पाठ करें। रामचरितमानस के साथ ही सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, रामरक्षा स्त्रोत का भी पाठ करे। इससे दैवीय शक्ति जागृत होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता हैं।
यह भी पढ़े: Ramotsav: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के छठवें दिन होंगे ये प्रमुख अनुष्ठान
OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।
.