• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ramlala Pran Pratishtha: 22 जनवरी को कर रहे है श्रीराम की पूजा, तो न करें ये काम

राजस्थान(डिजिटल डेस्क)। Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) से जुड़े अनुष्ठान का प्रारंभ मंगलवार से हो गया है। श्रीराम मंदिर बनने की खुशी पूरे देश में मनाई जा रही है। तो वहीं भक्तों का भी...
featured-img

राजस्थान(डिजिटल डेस्क)। Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) से जुड़े अनुष्ठान का प्रारंभ मंगलवार से हो गया है। श्रीराम मंदिर बनने की खुशी पूरे देश में मनाई जा रही है। तो वहीं भक्तों का भी अयोध्या पहुंचना शुरू हो चुका है, क्योंकि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस दिन देश का हर व्यक्ति इस अनुष्ठान में शामिल होना चाहता है लेकिन ऐसा हर किसी के लिए संभव नहीं है। ऐसे में आप स्वयं 22 जनवरी के दिन घर पर रामलला की पूजा कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको सही नियमों  की जानकारी  होना आवश्यक है। यदि आप घर पर ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर रहे हैं तो इस दिन कुछ कामों को नहीं करना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसे ही कार्यो के बारे में बताने जा रहे है जो इस दिन करने की मनाही होती है। आइए जानते है क्या है वह कार्य :—

Ramlala Pran Pratishtha
घर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े जरूरी नियम
घर के मंदिर से जुड़े नियम:-

अगर आप घर में ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) करने जा रही है तो इसके लिए घर का मंदिर सही दिशा में होना चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि घर में पूजा करने का स्थान उत्तर और पूर्व दिशा के बीच का भाग होता है जिसे ईशान कोण कहते है। ईशान कोण पूजा के लिए बेहद शुभ माना जाता है। गलत दिशा में पूजा करने से फल नहीं मिलेगा और आपकी पूजा भी सफल नहीं होगी। इस लिए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर का सही दिशा में होना बेहद आवश्यक है।

ता​मसिक भोजन ना करें:-

अगर आप रामलला की पूजा करने जा रहे है तो इस बात का खास ध्यान रखें कि इस दिन तामसिक भोजन ग्रहण ना करें। इस दिन तामसिक भोजन की मनाही होती है। तामसिक भोजन जैसे मांस,मछली,मदिरा—पान,अंडा,लहसुन और प्याज शामिल है। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। इस दिन आप मन, क्रम और वचनों से शुद्ध होकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करें।

साफ सफाई का रखें ध्यान:-

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) के लिए मंदिर सहित घर में साफ सफाई रखना आवश्यक माना गया है। मंदिर पर पुरानी रखी माला,फूल,टूटी हुई मूर्ति और अनवाश्यक वस्तुओं को हटा दें। साथ ही मंदिर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे और मंदिर में रखी देवी देवताओं की तस्वीरों व मूर्तियों को साफ कर ले। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

Ramlala Pran Pratishtha
मंदिर में ना होने दे अंधेरा:-

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार घर के मंदिर में भूलकर भी अंधेरा ना रखे। ऐसा करना अशुभ माना जाता है। घर के मंदिर का अंधेरे में होने की वजह से परिवार में बरकत और सुख-समृद्धि नहीं आती। इसलिए राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन इस बात का विशेष ध्यान रखे। मंदिर के अंधेरे को दूर करने के लिए आप मंदिर में छोटी सी लाइट या फिर दीपक जला कर रख सकते है।

रामलला पूजा विधि:-

22 जनवरी के दिन प्रात: जल्दी उठकर स्नान करें और साफ सुथरे वस्त्र पहने। इसके बाद सर्वप्रथम पूजा का स्थान साफ करके गंगाजल से शुद्ध करे। फिर पूजा के स्थान पर एक चौकी पर पीला वस्त्र बिछाकर उस पर भगवान श्रीराम की मूर्ति या फिर तस्वीर रख दें। इस बात का खास  ध्यान रखें कि भगवान राम की तस्वीर का मुंह पूर्व दिशा की तरफ हो। दूध, दही, गंगाजल,शहद और घी को मिलाकर पंचामृत तैयार करे और इस पंचामृत से श्रीराम का अभिषेक करें।

इसके बाद भगवान राम को धूप,दीप, अगरबत्ती,रोली,चंदन,अक्षत,वस्त्र, और फूल अर्पित करें और मीठे प्रसाद का भोग लगाएं। इस दिन भगवान राम के साथ उनके परमभक्त हनुमान की भी पूजा अवश्य करें। इसके बाद रामचरित मानस, सुंदरकांड, श्रीराम रक्षा स्त्रोत, राम मंत्रों का जाप और हनुमान चालीसा का पाठ करें। पूजा के अंत में श्रीराम की आरती करें और अपनी गलतियों के लिए क्षमा याचना करें। इसके बाद शाम को भी भगवान राम के भजन करें।

यह भी पढ़े: Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी का 11 दिन का उपवास

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनलइंटरनेशनलइलेक्शनबिजनेसस्पोर्ट्सएंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों परहमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज