• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ram Mandir: गर्भगृह में विराजमान हुए रामलला, चार घंटे चला विशेष अनुष्ठान

राजस्थान डिजिटल डेस्क। Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir) समारोह के तीसरे दिन रामलला की मूर्ति मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो चुके है। इस पूरे विशेष अनुष्ठान में करीबन 4 घंटे का समय लगा।...
featured-img

राजस्थान डिजिटल डेस्क। Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir) समारोह के तीसरे दिन रामलला की मूर्ति मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो चुके है। इस पूरे विशेष अनुष्ठान में करीबन 4 घंटे का समय लगा। मंत्रोच्चार और पूजन विधि के साथ रामलला की मूर्ति को गर्भगृह के आसन पर स्थापित किया गया। इस दौरान मूर्तिकार अरूण योगीराज और कई संत भी मौजूद थे। गर्भगृह में मूर्ति की स्थापना के समय मूर्ति पूरी तरह से कपड़े से ढ़की हुई थी। अब 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। पूजा की शुरूआत आज दोपहर 1ः20 मिनट पर संकल्प से हुई थी। संकल्प के बाद गणेशाम्बिका पूजन किया गया। फिलहाल प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान जारी है।

रामलला की आंख पर बंधी है पट्टी :- 

बुधवार की शाम को मंदिर परिसर में रामलला की 200 किलोग्राम वजनी मूर्ति लाई गई। इसके बाद क्रेन की सहायता से मूर्ति को उठाकर मंदिर के अंदर रखा गया। जिसके बाद आज दोपहर में 4 घंटे के पूजा के बाद रामलला की मूर्ति को गर्भग्रह में स्थापित किया गया। अभी रामलला की आंख पर पट्टी बंधी हुई है। इस पट्टी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद खोला जाएगा। सबसे खास बात यह है कि जब रामलला की आंखों की पट्टी खोली जाएगी तब उनके सामने कोई भी व्यक्ति नहीं रहेगा। आंखों की पट्टी खोलते समय रामलला को दर्पण दिखाया जाएगा।

Ram Mandir
जलाए जाएंगे सरयू के पवित्र मिट्टी से बने दिए :-

जिस पावन मिट्टी पर 500 वर्षो के बाद अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है उसी पावन मिट्टी से बने दियो से 22 जनवरी को एक बार फिर अयोध्या नगरी सहित देश दुनिया में अलग अलग स्थानों पर दिए प्रज्जवलित होंगे। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को लोग राम ज्योति जलाकर दीपावली मनाने की तैयारी कर रहे है। इसके लिए भारी संख्या में लोग यहां के कुम्हारों से दीप खरीदकर ले जा रहे है।

 सरकार ने घोषित किया हाफ डे :-

केंद्र सरकार द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर देश भर में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों और संस्थानों में 22 जनवरी को दोपहर 2ः30 बजे तक आधे दिन अवकाश की घोषणा की है।

पीएम मोदी की कठिन तपस्या:-

बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा। इसके लिए वह 11 दिन का उपवास और यम नियमों का पालन कर रहे है। नियमों के अनुसार रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से 3 दिन पहले से पीएम मोदी बिस्तर का त्याग कर देंगे। ​वह​​ बिस्तर की जगह लकड़ी की चौकी पर कंबल बिछा कर सोएंगे। इसी नियम के तहत पीएम मोदी को अंतिम तीन दिन अन्न त्याग कर सिर्फ फलाहार पर निर्भर रहना होगा। पीएम मोदी 19 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक पूर्ण रूप से फलाहार करेंगे और 22 जनवरी को पूरा दिन उपवास में रहेंगे। बता दें कि यम नियम के तहत 11 दिनों तक पीएम मोदी को शास्त्रों के अनुसार अलग अलग कार्य करने होंगे। साथ ही पीएम मोदी ने बीते शुक्रवार से ही उपवास और नियमों का पालन शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़े: Ram Mandir Flag: राम मंदिर के ध्वज पर होगा यह पेड़, रामायण काल से जुड़ा है संबंध

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनलइंटरनेशनलइलेक्शनबिजनेसस्पोर्ट्सएंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों परहमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज