Ram Mandir Wishes: श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपनों को भेजें ये खास शुभकामनाएं
राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Ram Mandir Wishes: अयोध्या के राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला (Ram Mandir Wishes) के प्राण प्रतिष्ठा में कुछ ही समय बाकी रह गया है। इस ऐतिहासिक दिन यादगार और खास बनाने के लिए कई तरह की तैयारियां की गई है। इस दिन अयोध्या नगरी ही नहीं बल्कि पूरा देश उत्सव मना रहा है। हर व्यक्ति के मुख पर अभी सिर्फ राम का नाम है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर (Ram Mandir Wishes) पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को खास संदेश भेज सकते है। आज हम आपको लिए कुछ मैसेज, शुभकामनाएं और संदेशों की लिस्ट लेकर आए है।
1.राम आएंगे, तो अंगना सजाऊंगी
दीप जलाकर दिवाली मैं मनाऊंगी,
राम आएंगे, राम आएंगे !
जय श्री राम
2.ये दिल, ये धड़कन,
ये मन, सब राम के हवाले
ये घर, ये कारोबार, ये जीवन,
सब राम जी ही संभाले !
3.श्री राम ही मेरी भक्ति श्रीराम मेरी पूजा
श्री राम आप जैसा संसार में कोई न दूजा!
4. राम जिनका नाम है अयोध्या जिनका धाम है
संकट हरना जिनका काम है ऐसे रामचंद्र को हमारा प्रणाम है
सियावर रामचंद्र की जय
5. ना किसी के अभाव में जीते हैं
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं
हम तो ठहरे राम भक्त सिर्फ
प्रभु के भक्ति भाव में जीते हैं
जय श्री राम
6. जो आज होने जा रहा है अपना
हर्षित होकर देख रहे हैं
ये नभ के अनंत तारागण भी
प्रभु राम की मूर्ति स्थापना
7. उठ रही है दिलों में उमंग,
श्री राम जन्मभूमि आने की,
पर मेरे बस में कुछ भी नहीं, प्रभु आप ही व्यवस्था करो
अयोध्या बुलाने की…
जय श्री राम
8. जीवन की मुश्किलें
अब आसान हो गयी
हर सुख पा लिया मैंने,
जब से मेरे राम नाम से पहचान हुई.
9. हर घर में बस एक ही नाम
जय श्रीराम जय श्रीराम
10. गरज उठे गगन सारा
समुद्र छोड़े अपना किनारा
हिल जाए जहां सारा
जब गूंजे जय श्री राम का नारा
जय श्रीराम जय श्रीराम
11. वह रक्त नहीं पानी है
जो जय श्री राम ना बोले वह अज्ञानी है
12. जिनके मन में बस्ते हैं प्रभु श्रीराम
उन पर कृपा करते हैं परम भक्त हनुमान !!
13. भेज रहे हैं पीले चावल
घर घर अलख जगाने को…
मंदिर में है प्राण प्रतिष्ठा
न्योता सबको जाने दो.
14. जीवन में जो थी मुश्किलें
अब वो भी आसान हो गयी
हर सुख पा लिया मैंने,
जब से मेरे राम नाम से पहचान हो गयी !!
15. सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे भगवान आए हैं
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
अवध में राम आए हैं!
16. अयोध्या धाम खूब सज गया,
ढ़ोल और नगाड़ा बज गया,
दर्शन को आंखें प्यासी हैं
मेरे राम का मंदिर बन गया।
17. रामजी की निकली सवारी,
रामजी की लीला है न्यारी,
एक तरफ लक्ष्मण,
एक तरफ सीता
और बीच में जगत के पालनहारी,
रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 2024
18. मेरे श्री राम सबके दुःख हरते है
खुशियों से सदा सबके आँगन भरते है !!
19. जीवन में जो थी मुश्किलें
अब वो भी आसान हो गयी
हर सुख पा लिया मैंने,
जब से मेरे राम नाम से पहचान हो गयी !!
20. बार-बार याद आते हैं राम,
सुकून मिलता जब बोलूं राम।।
जितनी बार लिखूं राम का नाम,
मजा आता है लिखने में राम,
राम राम राम जय श्री राम,
जय जय जय प्रभु श्री राम।
21. चप्पा चप्पा भर जायेगा
श्री राम जी के दीवानो से
सारा देश गूंज उठेगा
जय श्री राम के जयकारो से !!
22. उठ रही है दिलों में उमंग,
श्री राम जन्मभूमि आने की,
पर मेरे बस में कुछ भी नहीं, प्रभु आप ही व्यवस्था करो
अयोध्या बुलाने की…
जय श्री राम
23. जो सुख नहीं है सारे संसार में
वो सुख मिलता है श्री राम जी के दरबार में !!
24. भगवान राम हमारे अभिमान है
राम भक्त हमारी पहचान है
जय श्री राम
25. राम जी आप सब पर कृपा बरसाते रहें
हर पल हर घड़ी आप सब मुस्कुराते रहें
यह भी पढ़े: Ramotsav: जानिए प्राण प्रतिष्ठा में किस-किस राज्य से क्या-क्या आया उपहार
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।
.