नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Ram Mandir: मंदिर के गर्भगृह से रामलला की पहली तस्वीर आई सामने

राजस्थान डिजिटल डेस्क। Ram Mandir:अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) के गर्भगृह में स्थापित होने के बाद शुक्रवार को रामलला की पहली तस्वीर सामने आई है। हालांकि रामलला की मूर्ति अभी ढकी हुई है। रामलला की 51 इंच की मूर्ति...
03:59 PM Jan 19, 2024 IST | Juhi Jha

राजस्थान डिजिटल डेस्क। Ram Mandir:अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) के गर्भगृह में स्थापित होने के बाद शुक्रवार को रामलला की पहली तस्वीर सामने आई है। हालांकि रामलला की मूर्ति अभी ढकी हुई है। रामलला की 51 इंच की मूर्ति काले पत्थर से बनाई गई है जिसे मैसूर के मूर्तिकार अरूण योगीराज ने तैयार की है। योगीराज ने भगवान श्रीराम को कमल पर खड़े 5 साल के बच्चे के रूप में दिखाया है। 51 इंच की इस मूर्ति का वजन कमल और प्रभामंडल के कारण 150 किलोग्राम है। जमीन से इस मूर्ति की कुल लंबाई 7 फीट है।  प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले 21 जनवरी को रामलला की मूर्ति को जीवनदायी तत्वों से सुवासित किया जाएगा।

रामलला की पहली झलक:-

राम मंदिर के गर्भगृह से रामलला की जो पहली तस्वीर आई है। उसमें मंदिर निर्माण में जुटे कर्मचारी भगवान के समक्ष हाथ जोड़े प्रार्थना करते हुए नजर आ रहे है। बता दें कि बुधवार की शाम को क्रेन की सहायता से रामलला की मूर्ति को मंदिर परिसर के अंदर लाया गया था। जिसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई थी। प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला के लिए आसन भी तैयार किया गया है जिसकी तकरीबन 3.4 फीट ऊंचा है। रामलला का यह आसन मकाराना पत्थर से बनाया गया है। गुरूवार को पूजा के बाद रामलला को आसन पर विराजनमान किया गया जिसमें 4 घंटे का समय लगा। इस दौरान मंदिर परिसर में मूर्तिकार अरूण योगीराज के अलावा कई संत और पुजारी मौजूद थे।

 

3 मूर्तिकार ने तैयार की थी अलग अलग प्रतिमा:-

बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर के लिए तीन मूर्तिकार काम कर रहे थे। तीनों की मूर्तिकार ने अलग अलग पत्थरों से तीन अलग अलग तरह की मूर्ति बनाई। उसमें से दो मूर्ति के लिए कर्नाटक से पत्थर आए थे वहीं तीसरी मूर्ति के लिए राजस्थान की चट्टान से मूर्ति का निर्माण किया जा रहा था। मूर्तियों की नक्काशी मैसूर के मूर्तिकार अरूण योगीराज और गणेश भट्ट व जयपुर के मूर्तिकार सत्यनारायण पांडे द्वारा की गई थी। लेकिन तीनों मूर्तियों में से अरूण योगीराज की मूर्ति को राम मंदिर के लिए चुना गया।

 

शालिग्राम पत्थर से बनाई गई रामलला की मूर्ति:-

राम मंदिर के लिए मूर्तिकार अरूण योगीराज द्वारा रामलला की मूर्ति को शालिग्राम पत्थर से बनाया गया है। हिंदू धर्म में शालिग्राम को सबसे पवित्र माना जाता है। यह पत्थर भगवान विष्णु का विग्रह रूप है जो काले रंग के चिकने और अंडकार आकार के होते है। यह पत्थर नदी के तल और किनारों पर पाए जाते है।

यह भी पढ़े: Ram Mandir : प्राण प्रतिष्ठा के चौथे दिन अरणी मंथन से प्रकट की गई अग्नि

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनलइंटरनेशनलइलेक्शनबिजनेसस्पोर्ट्सएंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों परहमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Ayodhyaayodhya ka ram mandirAyodhya Pran PratishthaAyodhya Ram Mandirfirst glimpse of Ramlalaglimpse of the idol of lord ramOtt India DharmbhaktiOTT India hindiOTT India Hindi NewsOTT INDIA NEWSott india ram mandirpicture of RamlalaRam Mandir Pran Pratishthasanctum sanctorumSculptor Arun Yogirajमूर्तिकार अरूण योगीराजरामलला की तस्वीररामलला की पहली झलक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article