• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ram Mandir: श्रीराम के स्वागत में सजा अयोध्या और राम मंदिर, देखें फोटो

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)।Ram Mandir: अब रामलला (Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा में सिर्फ दो ही दिन शेष बचे है। 22 जनवरी को अयोध्या नगरी में बन रहे राम मंदिर में श्रीराम विराजमान होंगे। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम...
featured-img

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)।Ram Mandir: अब रामलला (Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा में सिर्फ दो ही दिन शेष बचे है। 22 जनवरी को अयोध्या नगरी में बन रहे राम मंदिर में श्रीराम विराजमान होंगे। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम जन्मभूममि का फूलों से श्रृंगार किया गया है। जिसके लिए कई कारीगर आए है। मंदिर की दिवारों पर स्वास्तिक, ॐ और भी अन्य चिन्ह फूलों से बनाया जा रहा है। राम मंदिर को दुल्हन की तरह सजाने के साथ ही उसका निर्माण कार्य भी किया जा रहा है।

रोशनी और फूलों से जगमग हुआ राम मंदिर

जैसे जैसे प्राण प्रतिष्ठा का दिन नजदीक आता जा रहा है। वैसे वैसे ही राम मंदिर से जुड़ी सुंदर और आलौकित तस्वीरें सामने आ रही है। राम मंदिर की शोभा और सुंदरता को बढ़ाने के लिए मंदिर परिसर में कई तरह की लाइट्स लगाई गई है। वहीं मंदिर परिसर के मुख्य हॉल और खंभों को विशेष फूलों से सजाया गया है। मूर्तिकारों ने हॉल के खंभों पर विभिन्न देवी देवताओं की छोटी छोटी आकृति बनाई है। जिसे देख भक्त मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।

Ram Mandir

अयोध्या नगरी के चौक चौराहों पर लगी श्रीराम की तस्वीर

भगवान श्रीराम के स्वागत के लिए अयोध्या नगरी को फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है। सौ-सौ मीटर की दूरी पर भगवान राम और बजरंग बली की तस्वीरें बनााई गई है। वर्तमान में पूरी अयोध्या राम नाम के सागर में डूबी हुई नजर आ रही है। कहा जा रहा है कि जिस प्रकार त्रेता युग में श्रीराम का स्वागत किया गया था प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर वैसा ही स्वागत फिर से किया जाएगा। अयोध्या के चौक, चौराहे, गलियों, सड़कों और दुकानों पर राम नाम के पोस्टर,तस्वीरें लगाई गई है।

Ram Mandir

इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा 22 जनवरी का दिन

देश के 500 वर्ष के लंबे संघर्ष और इंतजार के बाद वो ऐतिहासिक दिन आने वाला है, जब रामलला नवनिर्मित भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। इस दिन को खास बनाने के लिए सरकार और मंदिर के ट्रस्ट द्वारा कई विशेष तैयारियों की गई है। वहीं 20 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक अयोध्या में लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है। अब लोग 23 जनवरी से रामलला के दर्शन कर पाएंगे। जानकरी के अनुसार 22 जनवरी के समारोह में शामिल होने के लिए कई प्रतिष्ठित लोगों को आमंत्रित किया गया है।

यह भी पढ़े: Ram Mandir: कंगना रनौत को भायी रामलला की मूर्ति, मूर्तिकार के लिए कही ये बात

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल,  इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज