• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

द्वापर युग की तिथि, अभिजीत मुहूर्त में होगी राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, सीएम योगी होंगे मुख्य अतिथि

मंदिर प्रशासन के अनुसार, प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।
featured-img

Ram Darbar Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरो पर हैं। पांच जून को गंगा दशहरा के शुभ मौके पर भव्य राम दरबार और सात अन्य मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा होगी। राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Darbar Ayodhya) ऐसे समय में होगी जब द्वापर युग की शुरुआत हुई थी।

कब है प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त?

जानकारी के अनुसार, प्राण प्रतिष्ठा के लिए पांच जून को केवल 15 मिनट का शुभ मुहूर्त निकाला गया है। पांच जून यानी गंगा दशहरा पर अभिजीत मुहूर्त में सुबह 11.25 बजे से 11.40 तक का विशेष मुहूर्त निकाला गया है। माना जाता है कि इसी तिथि और मुहुर्त में द्वापर युग की ((Ram Darbar Ayodhya)) शुरुआत हुई थी। द्वापर युग का प्रारंभ ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को हुआ था। यह तिथि पांच जून को पड़ रही है। इसी तिथि में गंगा जी का अवतरण भी धरती पर हुआ था। प्राण प्रतिष्ठा शुरू होने से पहले 2:30 घंटे तक पूजन अनुष्ठान होंगे।

Ram Darbar Ayodhya: द्वापर युग की तिथि, अभिजीत मुहूर्त में होगी राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, सीएम योगी होंगे मुख्य अतिथि

यह होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम

- प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान का शुभारम्भ दो जून को कलश यात्रा के साथ होगा। इसी दिन यज्ञ मंडप की भी पूजा होगी।
- यज्ञ मंडप के निर्माण का काम एक जून तक पूरा कर लिया जाएगा।
- तीन जून को यज्ञ मंडप पूजन, अग्नि स्थापना का अनुष्ठान होगा।
- चार जून को विभिन्न अधिवास व पालकी यात्रा निकाली जाएगी।
- पांच जून को प्राण प्रतिष्ठा होगी

शिवलिंग की स्थापना 31 मई को

वैसे तो राम दरबार, शेषावतार मंदिर में लक्ष्मण और परकोटा के पांच व परकोटा के बाहर सात मंदिरों में सात देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा पांच जून को होगी, लेकिन परकोटा के शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा 31 मई को ही कर दी जाएगी। बता दें कि शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा में शिववास का योग सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता है और पांच जून की जगह शिववास का योग 31 मई को ही मिल रहा है।

Ram Darbar Ayodhya: द्वापर युग की तिथि, अभिजीत मुहूर्त में होगी राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, सीएम योगी होंगे मुख्य अतिथि

राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा में सीएम योगी होंगे मुख्य अतिथि

मंदिर प्रशासन के अनुसार, प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। इस अनुष्ठान में काशी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरी, आचार्य विद्या रामानुजाचार्य स्वामी, सौभाग्य नारायणाचार्य स्वामी सहित देशभर के प्रमुख संत-महात्मा, वैदिक आचार्य और दक्षिण भारत के पीठाधीश्वर शामिल होंगे। पूजन के वैदिक आचार्यों का चयन किया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के प्रमुख आचार्य पं. प्रवीण शर्मा एवं इंद्रदेव आचार्य होंगे। प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराने में 120 आचार्य संलग्न होंगे।

यह भी पढ़ें: इस दिन है ज्येष्ठ माह का आखिरी प्रदोष व्रत, जानें क्या करें और क्या ना करें

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज