• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Pran Pratishtha: ब्रह्म मुहूर्त में 71 मिनट तक विशेष मंत्रों का जाप कर रहे है पीएम मोदी

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Pran Pratishtha: अयोध्या में बने नवनिर्मित  राम मंदिर का उद्घाटन (Pran Pratishtha) 22 जनवरी, सोमवार को किया जाएगा। इस समारोह के लिए तैयारियों जोरों से चल रही है। प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े अन्य अनुष्ठान चल रहे है।...
featured-img

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Pran Pratishtha: अयोध्या में बने नवनिर्मित  राम मंदिर का उद्घाटन (Pran Pratishtha) 22 जनवरी, सोमवार को किया जाएगा। इस समारोह के लिए तैयारियों जोरों से चल रही है। प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े अन्य अनुष्ठान चल रहे है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इसके लिए इन दिनों पीएम मोदी 11 दिनों के उपवास पर है और कड़े नियमों का पालन कर रहे है।

Pran Pratishtha

ब्रह्म मुहूर्त में कर रहे है मंत्रों का जाप

पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान होंगे। पौराणिक शास्त्रों के अनुसार जो व्यक्ति प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य यजमान होता है उसे कुछ कठोर नियमों का पालन करना होता है और इन नियमों को यम नियम कहा जाता है। अनुष्ठान के दौरान पीएम मोदी हर रोज सुबह ब्रह्म मुहूर्त में यानी सुबह 3 बजकर 41 मिनट पर उठकर 1 घंटा 11 मिनट तक मंत्र जाप का विशेष पाठ करते है। ये मंत्र पीएम मोदी को आध्यात्मिक जगत के कुछ सिद्ध पुरुषों द्वारा दिए गए हैं जो 11 दिन तक करने का संकल्प है। जो उनके अनुष्ठान का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। इसके अलावा वह रोजाना गौपूजा करते है और गायों को चारा खिलाते है। साथ ही अलग अलग तरह से दान करते है जैसे वस्त्रदान और अन्नदान करते है।

Pran Pratishtha

पीएम मोदी कर रहे है दक्षिण भारत का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल दक्षिण के राज्यों के दौरे पर है और दौरे के दौरान भी वह यम निमयों को सख्ती से पालन कर रहे है। केरल के दौरे में पीएम मोदी सिर्फ फलों का सेवन किया था। इस दौरान वह गेस्ट हाउस में रूके थे। वहां पर भी वह जमीन पर कंबल बिछाकर सो गए। बता दें कि यम नियमों के तहत अन्न और बिस्तर का त्याग करना होता है और सिर्फ सात्विक भोजन करने की अनुमति होती है।

पीएम मोदी ने 11 दिन विशेष उपवास का किया था ऐलान

कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने 22 जनवरी तक विशेष उपवास और अनुष्ठान प्रांरभ करने का ऐलान किया था। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी । जिसमें उन्होंने लिखा था कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में सिर्फ 11 दिन बचे है। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं इस अवसर का साक्षी बंनूगा। इसके लिए वह आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहे है। मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है।

यह भी पढ़े: Ram Mandir: कंगना रनौत को भायी रामलला की मूर्ति, मूर्तिकार के लिए कही ये बात

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल,  इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज