Wednesday, May 28, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Mandir Niyam: मंदिर में पर्दा लगाना क्यों माना जाता है जरूरी, जानें कारण

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Mandir Niyam: घर में मंदिर होना बेहद जरूरी माना गया है और हर व्यक्ति (Mandir Niyam) भगवान की विधि विधान से पूजा करके आशीर्वाद पाना चाहता है। घर का मंदिर हो या फिर पूजा घर, हिंदू शास्त्र...
featured-img

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Mandir Niyam: घर में मंदिर होना बेहद जरूरी माना गया है और हर व्यक्ति (Mandir Niyam) भगवान की विधि विधान से पूजा करके आशीर्वाद पाना चाहता है। घर का मंदिर हो या फिर पूजा घर, हिंदू शास्त्र में पूजा से जुड़े कुछ खास नियम (Mandir Niyam) बताए गए है। माना जाता है कि जिन घरों में मंदिर होते है वहां सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। लेकिन पूजा करने का एक तय समय होता है जिसमें भगवान की पूजा अर्चना की जाती है। अक्सर आपने देखा होगा कि पूजा करने के बाद सुबह और शाम के समय मंदिर में पर्दा लगाकर पट बंद कर दिया जाता है और रात के समय मंदिर में पर्दा डाल दिया जाता है। लेकिन अक्सर लोगों को इस बात को लेकर अधिकतर संशय रहता है कि रात के समय मंदिर में पर्दा क्यों डाला जाता है। चलिए आज हम आपको है बताते है रात के समय मंदिर में पर्दा क्यों लगाया जाता है:—

मंदिर में क्यों डाला जाता है पर्दा:-

पौराणिक शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि जिस तरह से धरती पर सुबह और रात होती है उसी प्रकार भगवान भी दिन में भ्रमण और रात में ​विश्राम करते है। क्योंकि रात का समय भगवान के विश्राम का होता है इस वजह से पूजा घरों में रात के समय पर्दा (rules of curtain) लगाया जाता है। जिससे किसी भी प्रकार से भगवान के विश्राम में बाधा ना हो। इस वजह से या तो मूर्तियों पर कपड़ा डाल दिया जाता है या फिर मंदिर में पर्दा लगा दिया जाता है।

Mandir Niyam
पर्दा खोलने से जुड़े नियम (Mandir Niyam):-

रात में मंदिर में पर्दा डालने के बाद सुबह उठकर पर्दा हटाया जाता है लेकिन इसके भी कुछ नियम होते है। कई बार लोग सुबह उठकर सीधा मंदिर का पर्दा हटा देते है। ऐसा करना गलत माना जाता है। इसके लिए सर्वप्रथम सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद शुद्ध होकर ही मंदिर का पर्दा हटाना चाहिए और इसके बाद भगवान की पूजा करनी चाहिए।

पर्दे के रंग का चयन:-

पर्दे से जुड़े नियमों इस बात का खास ध्यान रखें कि घर के मंदिर का पर्दा (Mandir Niyam) ज्यादा गहरा रंग का नहीं होना चाहिए। आप अपने मंदिर के लिए हल्का पीला,क्रीम,गुलाबी या फिर हल्का लाल रंग का पर्दा का चयन कर सकते है। शास्त्रों के अनुसा मंदिर के पर्दे का पीला रंग काफी शुभ माना जाता है। पीला रंग घर के सदस्यों के मन में भक्तिभाव उत्पन्न करता है। इस बात का खास ध्यान रखें कि मंदिर में कभी भी बैंगनी, काला और नीला रंग का पर्दा नहीं लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े: Ramlala Pran Pratishtha: 22 जनवरी को घर पर ही करें रामलला की पूजा, जानें पूजा विधि

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनलइंटरनेशनलइलेक्शनबिजनेसस्पोर्ट्सएंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों परहमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

ट्रेंडिंग खबरें

Balochistan Embassy: भारत में बलूचिस्‍तान के दूतावास को लेकर बलोच नेता मीर यार ने पीएम मोदी को लिखा खत

Benjamin Netanyahu on Mohammad Sinwar: इजरायल की एयर स्ट्राइक में मारा गया हमास चीफ मोहम्मद सिनवार, बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान

लिवर को हेल्दी रखने के लिए ऐसे करें डिटॉक्स, अन्य बीमारियों से भी मिलेगी निजात

Weather News: दिल्ली-NCR में बारिश का यलो अलर्ट, अगले 48 घंटों में इन 6 राज्यों में बरसेंगे बादल

लिवर कैंसर की खबर के बीच दीपिका कक्कड़ की डाइट हुई वायरल, हेल्दी रहने के लिए खाती थीं ये चीजें

शहनाज गिल ने 6 महीने में कम किया था 55 किलो वजन, जानें उनके वेट लॉस का सीक्रेट

​Jyeshtha Purnima: इस दिन है ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज