नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Khatu Shyam Mela 2024: खाटू श्याम जी का वार्षिक लक्खी मेला आज से शुरू,जानिए मेले से जुड़ी सारी जानकारी

Khatu Shyam Mela 2024। सीकर: राजस्थान के सीकर में हर साल लगने वाला खाटूश्यामजी (Khatu Shyam Mela 2024)का वार्षिक लक्खी मेला आज, सोमवार से शुरू हो गया है। 11 दिवसीय आयोजित इस मेले में देश- विदेश से लाखों श्रद्धालु श्याम...
11:13 PM Mar 11, 2024 IST | Juhi Jha

Khatu Shyam Mela 2024। सीकर: राजस्थान के सीकर में हर साल लगने वाला खाटूश्यामजी (Khatu Shyam Mela 2024)का वार्षिक लक्खी मेला आज, सोमवार से शुरू हो गया है। 11 दिवसीय आयोजित इस मेले में देश- विदेश से लाखों श्रद्धालु श्याम बाबा के दर्शन लिए खाटू नगरी पहुंचेगे। ऐसा पहली बार होगा कि एआई तकनीक के द्वारा श्रद्धालुओं की गणना की जाएगी। वहीं कमेटी व प्रशासन द्वारा दावा किया गया है कि इस नई एआई तकनीक की व्यवस्था से लाखों की भीड़ आने के बाद भी एक घंटे में श्याम बाबा के दर्शन कर सकते है।

हर साल क्यों लगता है लक्खी मेला:-

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जब भगवान श्रीकृष्ण ने बर्बरीक ने उनका शीश मांगा था तब बर्बरीक ने उस दिन पूरी रात भजन किया और फाल्गुन माह के शुक्ल द्वादशी के दिन स्नान कर पवित्र मन से पूजा किया और इसके बाद बर्बरीक ने भगवान श्री कृष्ण को अपना शीश काट कर दे दिया। माना जाता है कि इसी वजह से हर साल लक्खी लगता है। इस दौरान लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने के लिए श्याम नगरी में बाते है। बाबा श्याम को हारे का सहारा कहा जाता है। उनसे जुड़ी मान्यता है कि फाल्गुन माह में बाबा के दर्शन करने से श्याम बाबा प्रसन्न होते है और भक्तों की सभी इच्छा पूरी करते है।

जानिए मेले से जुड़ी सारी जानकारी :-

प्रशासन द्वारा लक्खी मेले में भक्तों के लिए खास व्यवस्था की गई है। जिसमें भक्तों के लिए छोटी बड़ी सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। जिसमें मंदिर में भक्तों के लिए 14 लाइने बनाई गई है। सभी लाइनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए है । दर्शन को सुविधाजनक बनाने के लिए खाटू मेले को 9 सेक्टर में बांटा गया है और भक्तों के निकलने के लिए 3 रास्तों को मिलाकर एक नया सेक्टर तैयार किया गया है। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सेवा के लिए 400 से ज्यादा भंडारे लगाए गए है और सुरक्षा के लिए 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को नियुक्त किया गया है। साथ ही मेले में काफी संख्या में एम्बुलेंस की सुविधा भी रखी गई है जिससे जरूरतमन्द श्रद्धालु को समय पर उपचार मिल सके। बता दें कि लक्खी मेले में 4 एम्बुलेंस और 2 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस तैनात किए गए हैं।

यह भी पढ़े:- CAA Implemented: CAA लागू होने के बाद यूपी में जारी किया गया सुरक्षा अलर्ट

Tags :
baba Khatu Shyamkab se shuru hai Khatu Shyam MelaKhatu Shyam ji's annual Lakhi fairKhatu Shyam MelaKhatu Shyam Mela 2024Khatu Shyam TempleLakhi melalord KrishnasikarWhy is Lakhi fair held every year?wjhen is start Khatu Shyam mela

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article