नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Gilahraj Hanuman Mandir: दुनिया का एकमात्र मंदिर जहां गिलहरी के रूप में है हनुमान, जानें इससे जुड़ी विशेषताएं

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Gilahraj Hanuman Mandir: भारत में भगवान श्रीराम के परमभक्त हनुमान (Gilahraj Hanuman Mandir) के अनेकों मंदिर है जहां उन्हें विभिन्न रूपों में पूजा जाता है। कहीं पर उन्हें स्त्री रूप में तो कहीं पर उनकी उल्टी प्रतिमा...
12:22 PM Feb 20, 2024 IST | Juhi Jha

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Gilahraj Hanuman Mandir: भारत में भगवान श्रीराम के परमभक्त हनुमान (Gilahraj Hanuman Mandir) के अनेकों मंदिर है जहां उन्हें विभिन्न रूपों में पूजा जाता है। कहीं पर उन्हें स्त्री रूप में तो कहीं पर उनकी उल्टी प्रतिमा को पूजा जाता है। लेकिन आज हम आपको पवन पुत्र हनुमान जी के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जहां उनकी पूजा एक गिलहरी के रूप में की जाती है। हनुमान जी का यह मंदिर अलीगढ़ में स्थित है। इस विश्व प्रसिद्ध मंदिर को लेकर कई तरह की मान्यताएं है। तो आइए जानते है हनुमान जी के इस मंदिर से जुड़ी मान्यताओं और विशेषताओं के बारे में:—

कहां है हनुमान जी का यह मंदिर:-

 

 

हनुमान जी का यह विश्व प्रसिद्ध मंदिर अलिगढ़ के अचल सरोवर के किनारे बना हुआ है। इस मंदिर को गिलहराज हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर की खोज सबसे पहले श्री महेंद्रनाथ योगी जी महाराज ने की थी जो एक सिद्ध संत थे। इस मंदिर से जुड़ी एक मान्यता है कि इसी मंदिर भगवान श्रीकृष्ण के भाई दाऊ ने पूजा की थी। बताया जाता है कि यह भारत का इकलौता ऐसा मंदिर है जहां हनुमान जी की पूजा एक गिलहरी के रूप में की जाती है। इस मंदिर के आस पास 50 से ज्यादा मंदिर बने हुए है लेकिन इस मंदिर से जुड़ी मान्यताएं और लोगों में आस्था सबसे ज्यादा देखी जाती है।

भगवान हनुमान का गिलहरी रूप:-

 

 

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार जब भगवान राम और उनकी सेना रामसेतु पुल का निर्माण कर रहे थे।इस दौरान भगवान राम ने हनुमान जी से थोड़ा विश्राम करने के लिए कहा। लेकिन हनुमान ने आराम ना करके गिलहरी का रूप धारण किया और समुद्र पर पुल के काम में लग गए। ऐसा देख भगवान श्रीराम ने गिलहरी रूप में हनुमान जी पर हाथ फेरा। भगवान राम द्वारा फेरे गए हाथ की लकीर आज भी गिलहरी के पीठ पर नजर आता है। वहीं अलीगढ़ में हनुमान के इस रूप की पूजा की जाती है।

ऐसे हुई मंदिर की स्थापना:-

इस मंदिर का इतिहास कई सालों पुराना है। लेकिन इसका निर्माण कैसे हुआ, किसने किया इसकी कोई पुष्टि भी नहीं हुई है। कहा जाता है कि एक बार श्री महेंद्रनाथ योगी महाराज के सपने में हनुमान जी आए थे और उन्होंने महाराज जी से खुद की अलीगढ़ के अचल ताल में होने की जानकारी दी थी। इसके अगले ही दिन महाराज जी ने अपने शिष्यों को सपने की बात बताई और गुरू की बात मानकर उनके शिष्य हनुमान जी की मूर्ति खोजने लगे। मूर्ति खोजने के दौरान शिष्य को एक जगह पर झुंड में गिलहरियां निकलीं और जब उस स्थान की खोज की गई तो हनुमान जी की गिलहरी स्वरूप मूर्ति मिली। तब महाराज जी ने उसी स्थान पर हनुमान मंदिर की स्थापना की । जिसे आज दुनिया भर में गिलहराज हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है।

मंदिर से जुड़ी विशेषताएं:-

विश्व प्रसिद्ध इस मंदिर में दूर दूर से भक्त ​हनुमान के इस रूप के दर्शन करने के लिए आते है। मान्यताओं के अनुसार सभी देवताओं में हनुमान जी ही ऐसे भगवान है जो अभी भी धरती पर मौजूद है और जीवित है। इसी वजह से वह अपने भक्तों की मनोरथ को जल्दी ही पूर्ण कर देते है। वहीं यह इकलौता ऐसा मंदिर है जहां हनुमान गिलहरी के रूप में आज भी लोगों के बीच में मौजूद है। इस मंदिर से जुड़ी एक ओर मान्यता यह भी है कि गिलहराज हनुमान मंदिर में 41 दिनों तक पूजा करने से व्यक्ति को सभी कष्टों से छुटकारा मिल जाता है और साथ ही ग्रहों के प्रकोप से मुक्ति मिल जाती है।

यह भी पढ़ें: घर के मंदिर में इन बातों का रखें खास ख्याल, भगवान हो सकते है नाराज ?

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
achal mansrover Hanuman Mandiraligarh achal mansroveraligarh Gilahraj Hanuman MandirGilahrajGilahraj Hanuman MandirHanuman Mandirknow Gilahraj Hanuman Mandir Featuresworld first Gilahraj Hanuman Mandirगिलहराज हनुमान मंदिरश्री महेंद्रनाथ योगी जी महाराज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article