नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Diwali 2025: रोशनी का पर्व दिवाली कल, ज्योतिषचार्य से जानें लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश पाण्डेय के अनुसार, दीपावली को सायं काल में दीपोत्सव के साथ ही माँ लक्ष्मी, गणेश व कुबेरादि देवताओं की पूजन निष्ठा पूर्वक करना चाहिए।
02:38 PM Oct 19, 2025 IST | Preeti Mishra
ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश पाण्डेय के अनुसार, दीपावली को सायं काल में दीपोत्सव के साथ ही माँ लक्ष्मी, गणेश व कुबेरादि देवताओं की पूजन निष्ठा पूर्वक करना चाहिए।
Diwali 2025

Diwali 2025: रोशनी का पर्व दिवाली कल, सोमवार 20 अक्टूबर को पुरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। लखनऊ स्थित महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान ट्रस्ट के ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश पाण्डेय बताते है कि इस वर्ष कार्तिक कृष्ण अमावस्या तिथि सोमवार को दिन में 02:32 से प्रारम्भ होकर दूसरे दिन मंगलवार को शाम 4:26 बजे समाप्त हो जायेगी। धर्मशास्त्रानुसार जिस दिन अमावस्या तिथि रात्रि काल में मिलती है उसी दिन दीपावली (Diwali 2025) मनाई जाती है।

अतः इस वर्ष सोमवार, 20 अक्टूबर को ही दीपावली (Diwali 2025) मनाया जाना शुभ प्रद होगा। ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश पाण्डेय के अनुसार, दीपावली को सायं काल में दीपोत्सव के साथ ही माँ लक्ष्मी, गणेश व कुबेरादि देवताओं की पूजन निष्ठा पूर्वक करना चाहिए।

ऐसे करें दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा

दीपावली के दिन भगवती महालक्ष्मी का उत्सव बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए पहले से ही घरों को साफ सुथरा करके दीप आदि रोशनी से सजाकर घी के दीपों से भी सजाना चाहिए। दीपावली के दिन दीपकों की पूजा का बहुत ही महत्व है। इसके लिए दो थाली में दीपकों को रखें, छह चतुर्मुख दीपक दोनों थाली में सजायें। 31 छोटे दीपकों में तेल-बत्ती रखकर जला दें। फिर जल, अक्षत, पुष्प, रोली, दूर्वा, चन्दन, अबीर, गुलाल, हाथ में लेकर अर्पित करें।

धान का लावा अर्पित कर निम्न मन्त्र को पढ़ें "ॐ दीपमालिकायै नमः" पश्चात धूप दीप दिखाकर लक्ष्मी गणेश जी व कुबेर जी का उपरोक्त सामग्री आदि से पूजन कर भोग लगाकर आरती करें।

ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश पाण्डेय

ज्योतिषाचार्य पं.राकेश पाण्डेय बताते है की लक्ष्मी व कुबेर जी के प्रसन्नता हेतु अपने पूजा स्थल के पास बैठकर श्रीसूक्त या कनकधारा स्त्रोत्र का पाठ अवश्य करना चाहिए।विद्यार्थियों को चाहिए की दिवाली के दिन रात्रि के समय में माँ सरस्वती का ध्यान करते हुए सरस्वती की कृपा प्राप्ति हेतु अध्ययन अवश्य करें व काले रंग की स्याही से लिखे।

दिवाली पर गणेश, लक्ष्मी पूजन मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश पाण्डेय के अनुसार, दिवाली के दिन पूजा के लिए सर्वोत्तम मुहूर्त वृष लग्न शाम 06:51 से रात 08:48 तक रहेगा। वहीं मध्य रात्रि में पूजा मुहूर्त सिंह लग्न 01:19 से 03:33 तक रहेगा। उपरोक्त समय में पूजन निष्ठा पूर्वक करने से माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है।

यह भी पढ़ें: Diwali 2025: दिवाली है देवी लक्ष्मी के पांच दिव्य रूपों की रात, जानिए उनका महत्व

Tags :
Diwali 2025Diwali 2025 MuhuratDiwali 2025 Puja MuhuratDiwali 2025 Shubh MuhuratJyotishcharya Rakesh PandeyKab Hai Diwaliज्योतिषाचार्य पंडित राकेश पाण्डेयमहर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान ट्रस्टलखनऊ का महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article