Ayodhya Ram Mandir Timing: आज से राम मंदिर की दिनचर्या बदली, जानें दर्शन और आरती का समय
Ayodhya Ram Mandir Timing: ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए अयोध्या के श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में आज से दर्शन और आरती के समय में बदलाव किया गया है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Ayodhya Ram Mandir Timing) के अनुसार, अब भक्तों को सुबह थोड़ा देर से मंदिर के दर्शन का अवसर मिलेगा, ताकि सर्दी के कारण उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।
नई समय-सारिणी आज 23 अक्टूबर से लागू हो गई है। अब मंदिर का संचालन सर्दियों के मौसम के अनुसार तय दिनचर्या (Ayodhya Ram Mandir Timing) के मुताबिक होगा।
ये है मंदिर के पट खुलने और बंद होने का नया समय
मंदिर का पट अब 06:30 की बजाय 7 बजे खुलेगा। आज से श्रद्धालुओं को राम मंदिर में सुबह सात बजे से रामलला के दर्शन होंगे। सर्दियाँ शुरू हो रही हैं और ऐसे में तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं को आधा घंटा देर से दर्शन करने का निर्णय लिया है। वहीं मंदिर में दर्शन रात 09:15 बजे तक जारी रहेगा।
आरती के समय में भी हुआ बदलाव
रामलला की आरती के समय में भी बदलाव किया गया है। सुबह की मंगला आरती जो 04:00 बजे होती थी अब 04:30 बजे होगी। इसके बाद श्रृंगार आरती सुबह 6:30 बजे संपन्न होगी। आरती के बाद मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। दोपहर में आरती व भोग के लिए एक घंटे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे। मंदिर दोपहर 12:30 से 1:00 बजे तक बंद रहेगा।
ट्रस्ट ने की श्रद्धालओं से अपील
ट्रस्ट सदस्य डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि ठंड के मौसम में देर रात तक खुले रहने से व्यवस्थाओं में दिक्कत आती है। इसलिए नई समय-सारिणी को इस तरह बनाया गया है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा दोनों बनी रहें। इससे भीड़ नियंत्रण और प्रबंधन में भी काफी आसानी होगी। ट्रस्ट ने भक्तों से आग्रह किया है कि वे सुबह 7 बजे के बाद ही दर्शन के लिए पहुंचे और दोपहर 12:30 से 1 बजे के बीच मंदिर न आएं, क्योंकि इस दौरान पट बंद रहेंगे। साथ ही, रात की शयन आरती के बाद प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
श्रीरामजन्मभूमि मंदिर की ये नई समय-सारिणी न सिर्फ मौसम के अनुसार बनाई गई है, बल्कि इसका उद्देश्य दर्शन की प्रक्रिया को अधिक नियमित, सुरक्षित और आरामदायक बनाना भी है। अब भक्त बिना भीड़भाड़ और असुविधा के प्रभु श्रीराम के दर्शन का आनंद ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Dev Uthani Ekadashi 2025: इस दिन है देव उठनी एकादशी, शुभ कार्यों की हो जाएगी शुरुआत
.