दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर नया आदेश जारी, इन वाहनों की एंट्री रहेगी बैन..?

Surya Soni
Published on: 17 Dec 2025 10:17 AM IST
दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर नया आदेश जारी, इन वाहनों की एंट्री रहेगी बैन..?
X
Delhi Vehicle Ban: दिल्ली-NCR में लगातार प्रदुषण बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली सरकार प्रदूषण नियंत्रण को लेकर लगातार प्रयास भी कर रही है, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली की हवा एक बार फिर चिंता बढ़ा रही है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में अब बीएस-6 से कम स्टैंडर्ड वाली गाड़ियों की एंट्री पर बैन रहेगा। इसके साथ ही प्रदूषण कंट्रोल प्रमाण पत्र (PUC) के बिना पेट्रोल पंपों से ईंधन भी नहीं मिलेगा।

प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सरकार गंभीर

बता दें दिल्ली सरकार के लिए बढ़ता प्रदुषण चुनौती बना हुआ है। इसको लेकर अब दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए बीएस-6 से कम स्टैंडर्ड वाली गाड़ियों की एंट्री पर बैन लगा दिया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार (18 दिसंबर) से दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड और बीएस-6 से कम कैटेगरी वाली गाड़ियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पेट्रोल पंपों से ईंधन भी नहीं मिलेगा..?

दिल्ली सरकार ने एक और सख्त फैसला लिया है। दिल्ली में वाहनों को प्रदूषण कंट्रोल प्रमाण पत्र (PUC) के बिना पेट्रोल पंपों से ईंधन भी नहीं मिलेगा। 18 दिसंबर से बिना वैध प्रदूषण अंडर कंट्रोल (PUCC) सर्टिफिकेट के किसी भी वाहन को पेट्रोल या डीजल नहीं मिलेगा। पेट्रोल पंपों पर ANPR सिस्टम के जरिए गाड़ियों की जांच की जाएगी। यदि अन्य राज्य से जारी PUCC वैध है और उसकी समय-सीमा समाप्त नहीं हुई है, तो फ्यूल मिलेगा।

विजिबिलिटी बहुत कम हो गई

दिल्ली के कई हिस्सों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक रूप से ज्यादा बना रहा। जहरीले धुएं की घनी चादर ने शहर को ढक लिया, जिससे विजिबिलिटी बहुत कम हो गई और निवासियों को परेशानी हुई। इंडिया गेट जैसे प्रमुख इलाकों में AQI 380 रिकॉर्ड किया गया। बढ़ते प्रदूषण को काबू में करने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा और सख्त फैसला लिया है। सरकार का कहना है कि यह कदम लोगों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए उठाया गया है। ये भी पढ़ें:
चक्रवात 'डिटवाह' का बना खतरा, इन राज्यों में बारिश की संभावना कई राज्यों में दिखेगा चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का असर, IMD ने जारी किया अलर्ट
Surya Soni

Surya Soni

Next Story