• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

दिल्ली-NCR में देर रात बारिश का तांडव, मिंटो ब्रिज पर कार डूबी, फ्लाइट्स और ट्रैफिक प्रभावित

देर रात हुई भारी बारिश ने दिल्ली-NCR के मिंटो ब्रिज पर ट्रैफिक रोक दिया, फ्लाइट्स की टाइमिंग भी प्रभावित
featured-img

Delhi NCR heavy rain: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली है। शनिवार देर शाम भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आंधी और बारिश का रेड अलर्ट जारी किया। इसके बाद शनिवार-रविवार (24-25 मई) की दरमियानी रात करीब 1 बजे तेज हवाएं, गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हुई, (Delhi NCR heavy rain)जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि, कई इलाकों में पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर पेड़ टूटकर गिरने की भी जानकारी है।

IMD ने दी थी शक्तिशाली तूफान की जानकारी

शनिवार रात अपने अलर्ट में आईएमडी के कहा था कि पश्चिम/उत्तर-पश्चिम से एक शक्तिशाली तूफान सेल दिल्ली-एनसीआर की ओर बढ़ रहा है, जिसके चलते हल्की से मध्यम बारिश, तेज आंधी, बिजली, ओलावृष्टि और 60-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं चल सकती हैं।

जलभराव के चलते ट्रैफिक पर भी पड़ा असर

तेज बारिश की वजह से दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। मिंटो रोड, हुमायूं रोड, शास्त्री भवन जैसे क्षेत्रों में पानी भर गया। मिंटो ब्रिज पर एक कार के पानी में डूबी होने की भी जानकारी सामने आई है। जलभराव के चलते ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है।

विमान सेवाएं प्रभावित

मौसम खराब होने की वजह से हवाई यातायात भी प्रभावित हुई है। इंडिगो ने एक्स पर जानकारी दी है कि दिल्ली में मौसम खराब होने की वजह से हवाई उड़ानों पर असर पड़ा है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जान लें।

दिल्ली के अलावा इन राज्यों में भी अलर्ट

दरअसल, मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। मौसम विभाग ने देर रात करीब 11.30 बजे जारी अलर्ट में कहा था कि दिल्ली-एनसीआर में अगले दो घंटे के भीतर भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया था।

यह भी पढ़ें:

भारत ने फिर दिया पाकिस्तान को करारा झटका, 23 जून तक एयरस्पेस पूरी तरह बंद

वन स्टेट वन ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन… नीति आयोग की बैठक में क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज