रफ्तार का कहर! जयपुर-दिल्ली हाईवे पर डिवाइडर से टकराई थार, पांच की मौत
Thar Accident: देशभर में सड़क हादसों में कमी नहीं आ रही है। तेज रफ़्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। शनिवार को तड़के जयपुर-दिल्ली हाईवे पर एक दिलदहला देने वाला सड़क हादसा देखने को मिला। तड़के करीब 4:30 बजे झाड़सा फ्लाईओवर के पास एक थार गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई, इस सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
कार के परखच्चे उड़ गए
इस सड़क हादसे को देख लोग सन्न रह गए। इस भीषण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। डिवाइडर से टकराने के बाद थार गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के मुताबिक थार में कुल छह लोग सवार थे। इसमें तीन युवक और तीन युवतियां थी। ये सभी लोग थार गाड़ी से दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान थार कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।ओवरस्पीडिंग रही हादसे की वजह..?
इस सड़क हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे को लेकर शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि इस हादसे कि वजह एज स्पीड रही होगी। लेकिन फिर भी पुलिस सभी एंगल से जांच शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें: यूपी: बरेली में जुमे की नमाज के बाद बड़ा बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज Next Story


